झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता: फुटबॉल इवेंट में झारखंड की बालिका टीम बनी चैंपियन - 68TH NATIONAL SCHOOL GAMES

जम्मू कश्मीर में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड की अंडर 17-बालिका फुटबॉल टीम ने बाजी मारी है.

Jharkhand girls football team beat Haryana in 68th National School Games
झारखंड बालिका फुटबॉल टीम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 8:54 PM IST

रांचीःहॉकी के लिए मशहूर झारखंड की बेटियां अब फुटबॉल प्रतियोगिता में भी राज्य का नाम रौशन कर रही हैं. 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने जीत का डंका बजा दिया है.

जम्मू कश्मीर में 6 दिसंबर से शुरु अंडर 17 बालिका वर्ग के अंतर्गत, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम ने बाजी मारी और राज्य का नाम रौशन करते हुए इस बार चैंपियन बनी.

झारखंड की टीम ने हरियाणा को 1-0 से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. दोनों टीमों ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, पूरे मैच में हरियाणा की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई और झारखंड की ओर से अनुष्का कुमारी ने ही निर्णायक गोल दागा.

झारखंड की बालिका टीम के कोच इमरान खान और मैनेजर बिंदू कुजूर ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई. झारखंड की इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

गुरुवार को रांची लौटेगी टीम

राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से बताया गया है कि 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 17 बालिका वर्ग फुटबॉल चैंपियन टीम 12 दिसंबर को रांची लौटेगी. टीम के स्वागत के लिए विशेष तैयारी भी करली गई है. बालिका टीम के सम्मान में स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पीवी सिंधु ने खास इंटरव्यू में खोले कई बड़े राज, कहा- 'शादी के बाद भी जारी रखूंगी खेल'

छोटी उम्र में बड़ा धमाल! गढ़वा की आरूषि का राष्ट्रीय स्तर घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

एशिया का सबसे गर्म कुंड सूर्यकुंड मेले की तैयारियां जोरों पर, नीलामी की तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details