रांची: वित्तीय कमी से जूझ रहे झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने चालू वित्तीय वर्ष के आखिरी तिमाही में राजस्व संग्रह पर जोर दिया है. इसके तहत जेबीवीएनएल ने 10 हजार रुपये से अधिक के बिजली बकाया रखनेवालों पर कार्रवाई करते हुए लाइन काटने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा बड़े बकाएदार खासकर कॉमर्शियल कन्ज्यूमर और सरकारी विभागों के ऊपर बकाया राशि को भी वसूलने का निर्णय लिया गया है. एचईसी के उपर 450 करोड़ बकाया है जिसके लिए जेबीवीएनएल ने नोटिस भेजकर जल्द भुगतान करने की चेतावनी दी है. रांची विद्युत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक मनमोहन कुमार कहते हैं कि घरेलू उपभोक्ता के पुराने बिजली माफ होने के बाद अब ज्यादातर शहरी क्षेत्र में ही कुछ बड़े बिजली बिल बकाएदार हैं जिनके उपर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जेबीवीएनएल के द्वारा बिजली बिल सभी उपभोक्ताओं को ससमय उपलब्ध हो इसपर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखनेवाले उपभोक्ता जिसमें अधिकतर कॉमर्शियल है उनके बिजली आपूर्ति समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक राज्यभर में जेबीवीएनएल का बकाया करीब 8000 करोड़ है, जिस वजह से आर्थिक स्थिति काफी खराब है.
पिछले कुछ वित्तीय वर्ष पर नजर दौड़ाएं तो जेबीवीएनएल लगातार घाटा में रहा है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2200 करोड़, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2600 करोड़, 2022-23 में 2500 करोड़ और 2023-24 में 7400 करोड़ का घाटा हुआ है. इस घाटे को कम करने के लिए इस बार विभाग सख्त है और बकाया की वसूली पर पूरी तरह से जोर दे रहा है.