झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का दिखा अनोखा अंदाज, आनंद मेले में मचाई धूम - JHARKHAND DGP IN RANCHI

रांची के आनंद मेले में झारखंड पुलिस के महानिदेशक अनुराग गुप्ता माउथ ऑर्गन बजाकर लोगों को काफी आकर्षित किया.

JHARKHAND DGP IN RANCHI
झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2025, 2:04 PM IST

रांची: जैप में चल रहे आनंद मेले में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता का एक अलग अंदाज लोगों को देखने को मिला. डीजीपी ने मेले में माउथ ऑर्गन बजाकर वहां पर मौजूद लोगों का मन मोह लिया.

DGP का दिखा अलग अंदाज
राज्य में हमेशा नक्सलियों, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ वर्दी में नजर आने वाले डीजीपी अनुराग गुप्ता आनंद मेले में माउथ ऑर्गन बजाते दिखे. दरअसल जैप-1 के 145वें स्थापना दिवस के मौके पर 'आनंद मेले' का आयोजन किया गया है.

माउथ ऑर्गन बजाते डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)

इस मेले में मंगलवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी शिरकत की. उन्होंने मेले में माउथ ऑर्गन बजाकर फिल्म सत्ते पर सत्ता के गीत 'जिंदगी मिलके बिताएंगे, हाले दिल गा के सुनाएंगे, हम तो सात रंग हैं, ये जहां रंगी बनाएंगे' की धुन बजाई. जिसे सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

डीजीपी बेहद बेहतरीन माउथ ऑर्गन बजाते हैं

आपको बता दें कि झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता बेहतरीन माउथ ऑर्गन बजाते हैं. जिस जगह वे माउथ ऑर्गन बजाते हैं पूरी महफिल लूट ले जाते हैं. इस बार मौका था गोरखा जवानों का दिल जीतने का, जिसे डीजीपी ने पूरा भी किया. आनंद मेले में गोरखा जवानों के परिवार ने अपने मुखिया के गाने के अंदाज को सुना और उसपर जमकर झूमे भी.

ये भी पढ़ें-आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, साल के पहले दिन डीजीपी ने लगाया बैच

हमारा प्रयास रहेगा कि अगले 3 महीने में चाईबासा को नक्सल मुक्त कर देंगे- डीजीपी

डीजीपी की चेतावनीः झारखंड में अफीम की फसल दिखी तो नप जाएंगे अफसर!

ABOUT THE AUTHOR

...view details