रांची: जैप में चल रहे आनंद मेले में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता का एक अलग अंदाज लोगों को देखने को मिला. डीजीपी ने मेले में माउथ ऑर्गन बजाकर वहां पर मौजूद लोगों का मन मोह लिया.
DGP का दिखा अलग अंदाज
राज्य में हमेशा नक्सलियों, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ वर्दी में नजर आने वाले डीजीपी अनुराग गुप्ता आनंद मेले में माउथ ऑर्गन बजाते दिखे. दरअसल जैप-1 के 145वें स्थापना दिवस के मौके पर 'आनंद मेले' का आयोजन किया गया है.
इस मेले में मंगलवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी शिरकत की. उन्होंने मेले में माउथ ऑर्गन बजाकर फिल्म सत्ते पर सत्ता के गीत 'जिंदगी मिलके बिताएंगे, हाले दिल गा के सुनाएंगे, हम तो सात रंग हैं, ये जहां रंगी बनाएंगे' की धुन बजाई. जिसे सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
डीजीपी बेहद बेहतरीन माउथ ऑर्गन बजाते हैं