रांची:स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के बाद पुलिसकर्मियों में खासा आक्रोश है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. डीजीपी ने रिम्स में अनुपम के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
हमारा भाई मारा गया है
झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. रिम्स में अनुपम के परिजनों से मुलाकात के बाद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता काफी भावुक नजर आए, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अनुपम छोटे भाई की तरह था, उसके हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
जो काम नहीं करेगा वो थाना में नहीं रहेगा
डीजीपी ने झारखंड के विभिन्न जिलों के थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि जो लोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें थाने में रहने का कोई अधिकार नहीं है. थानों में तैनात सभी पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं, नहीं तो उन्हें किसी भी थाने में रहने नहीं दिया जाएगा.