रांची: भारत के एक उद्योगपति पर अमेरिका में दर्ज मामले और मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी मुखर है. इस मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी के विरोध में झारखंड कांग्रेस के नेता 18 दिसंबर को रांची के शहीद चौक से राजभवन तक मार्च करेंगे.
रांची में प्रदेश झारखंड कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन इस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. इस वार्ता में कांग्रेस विधायक के उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर भी मौजूद रहे.
केशव महतो कमलेश ने कहा कि डेढ़ वर्ष से अधिक समय से मणिपुर जल रहा है. वहां के आदिवासी कुकी समुदाय पर अत्याचार हो रहा है लेकिन एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. अमेरिका में वहां की एक एजेंसी ने भारत के उद्योगपति पर गंभीर मामले में मामला दर्ज कराया है. लेकिन केंद्र सरकार अडाणी को बचाने में लगी हुई है.
21 दिसंबर को आभार समागम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य की जनता ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक को भरपूर आशीर्वाद दिया है. कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने जितनी मेहनत की है, इसको लेकर पार्टी 21 दिसंबर को उनके लिए आभार समागम यात्रा निकालेगी. इस समागम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी शामिल होंगे.
28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा