रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 33 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. हालांकि पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए आवेदन मांगे थे.आज विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. अलग-अलग जिलों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन देकर दावेदारी पेश की है. अब हर जिले के जिलाध्यक्ष के कार्यालय में जमा आवेदन रांची स्थित पार्टी मुख्यालय मंगायी जाएगी. इसके बाद 31 अगस्त से झारखंड विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा एक-एक आवेदन की स्क्रीनिंग की जाएगी और उसमें से सर्वाधिक योग्य संभावित नाम को दिल्ली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भेजा जाएगा.
थर्ड पार्टी की रिपोर्ट से तय होगी उम्मीदवारी
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पहले ही कह चुके हैं कि उम्मीदवारों का थर्ड पार्टी से आकलन कराने के बाद ही उम्मीदवारी तय की जाएगी. थर्ड पार्टी से यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आवेदक की उसके क्षेत्र में क्या स्थिति है, क्या उनकी मजबूती और क्या कमजोरी है? पार्टी के द्वारा दिए गए कार्य को उन्होंने कितनी गंभीरता और तन्मयता से पूरा किया है और विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके बारे में क्या सोच रखती है.यह रिपोर्ट मिलने के बाद ही टिकट फाइनल किया जाएगा,क्योंकि लक्ष्य राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनाने का है.
हर कसौटी पर परखे जाएंगे संभावित उम्मीदवार-राकेश सिन्हा
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनाने और चुनाव जीतने के लिए पार्टी मैदान में उतरेगी. इसलिए अपने संभावित उम्मीदवारों को हर कसौटी पर परखना हमारा परम कर्तव्य हो जाता है.राकेश सिन्हा ने कहा कि सभी जिलों में जो आवेदन जमा हुए हैं उसे अब राज्य मुख्यालय मंगया जाएगा. इसके बाद 31 अगस्त से कांग्रेस की राज्य स्क्रीनिंग कमेटी उन आवेदनों की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद थर्ड पार्टी सर्वे भी कराया जाएगा, ताकि निष्पक्ष रूप से हम अपने संभावित उम्मीदवार का फीडबैक पा सकें.