रांचीःकांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त मीडिया संवाद कर कांग्रेस की आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान मीडियाकर्मियों के एक सवाल पर नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भड़क गए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक सर्किट हाउस में होगी. इसके बाद प्रदेश कार्यालय में प्रबुद्धजनों, फ्रंटल संगठनों और जिला अध्यक्षों के साथ भी बैठक की जाएगी. इस दौरान उन्होंने 26 अगस्त से शुरू हो रहे "संवाद आपके साथ" कार्यक्रम की भी जानकारी दी.
हमसे ज्यादा तिकड़म वाले सवाल न पूछें -केशव महतो
संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल पूछने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भड़क गए. उन्होंने कहा कि "ज्यादा तिकड़म वाले सवाल मेरे सामने मत पूछिएगा". कांग्रेस बड़ी पार्टी है और यहां कोई मतभेद नहीं है.इधर, विवाद बढ़ता देख पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू ने मामले को शांत कराया.
पहले बोलते और बाद में समझते हैं सुखदेव -रामेश्वर उरांव
लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत द्वारा राज्य के वित्त मंत्री के मंत्री प्रतिनिधि बनाने पर सवाल उठाए जाने के मामले में जवाब देते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिनके घर शीशे के हों, वह दूसरों के घर और पत्थर नहीं मारते .उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि सांसद सुखदेव भगत पहले बोल देते हैं फिर सोचते हैं कि उन्होंने क्या बोल दिया.अभी वह अपनी कही बातों पर सोच रहे होंगे.
पुरानी पीसीसी कमेटी ही करती रहेगी काम-केशव महतो