रांचीः शनिवार को झारखंड दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री और भाजपा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण और राहुल-प्रियंका को जोड़कर बयान दिया. इसके जवाब में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने हिमंता बिस्वा सरमा को जवाब देने में जरा भी देर नहीं की.
हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर गुलाम अहमद मीर का पलटवार (Etv Bharat) 'उनकी आंखों पर गलत चश्मा चढ़ा है'
ईटीवी भारत ने जब गुलाम अहमद मीर से हिमंता के बयान का हवाला देकर पूछा गया कि जहां-जहां मुसलमान खतरे में होता है वहां-वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ट्वीट करते हैं और जहां हिंदू खतरे में होता है वहां ये चुप रहते हैं. इसके जवाब में गुलाम अहमद मीर ने कटाक्ष के लहजे में कहा कि उनकी आंखों पर गलत किस्म का चश्मा लगा हुआ है, जिससे उनको पार्शियलिटी ही नजर आता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं. राहुल और प्रियंका के संज्ञान में सभी मामले रहते हैं.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश में जहां भी कोई घटना या प्रतिघटना होती है उनके नेता राहुल गांधी खुद सहानुभूति व्यक्त करने वहां पहुंच जाते हैं. जहां वे खुद नहीं जा पाते वहां भी पार्टी के लोगों को भेज कर आपदा में मदद करते हैं. ऐसे में हिमंता बिस्वा सरमा वही बोल रहे हैं जो उनके गलत चश्मे से दिख रहा है, उन्हें बोलने दीजिये जो बोलना है.
हिमंता के किस बयान पर मचा बवाल
झारखंड दौरे पर आए असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश में उपजे हालात पर चिंता जताई. उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरे कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने साबित कर दिया कि विश्व में कहीं भी अगर मुसलमान तकलीफ में होते हैं तो कांग्रेस कहती है हम हैं, लेकिन जब हिंदू तकलीफ में होते हैं तो कांग्रेस कहती है हम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन-गाजा मामले में प्रियंका गांधी कई बार ट्वीट कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी धरना भी दे चुकी है जबकि वहां टेररिस्ट अटैक की वजह से टेररिस्ट के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. लेकिन बांग्लादेश में ऐसा कुछ नहीं है. फिर भी वहां के हिंदू अल्पसंख्यक को लेकर कांग्रेस चुप है. कांग्रेस सिर्फ हिंदुओं को जाति के नाम पर बांटना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- डिप्लोमेसी ही हिंदू समस्या का समाधान, पीएम पर भरोसा, कांग्रेस पर सवाल: हिमंंता बिस्वा सरमा - CM Himanta Biswa Sarma
इसे भी पढ़ें- झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ होगी बड़ी लड़ाई, आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या हो रही कम-हिमंता - Assam CM Himanta Biswa Sarma
इसे भी पढ़ें- कुछ शक्तियां संविधान से छेड़छाड़ करने में लगी हैं, आज भी देश में जवाहरलाल नेहरू के विचार ज्यादा प्रासंगिक: गुलाम अहमद मीर - Jawaharlal Nehru death anniversary