दुमका: झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को दुमका समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर उनके साथ बैठक में राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी ए. वी. होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, संथाल परगना प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल, एसटीएफ के डीआईजी इंद्रजीत महथा और संथाल क्षेत्र के सभी छह जिलों के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
के. रवि कुमार ने संथाल प्रमंडल के सभी 06 जिलों, दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ साहिबगंज एवं जामताड़ा जिले में चल रही चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उत्तरदायित्वों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. लोकसभा चुनाव की गंभीरता को समझें और शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सभी ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें. कानून-व्यवस्था बनाये रखने में कोई कसर न रहने पाए.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संथाल परगना प्रमंडल के जिलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिह्नित मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर वारंटियों के विरुद्ध सघन छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
भ्रामक खबरों पर ध्यान दें
लोकसभा चुनाव 2024 में तकनीक के इस्तेमाल से फेक न्यूज, फेक वीडियो का उपयोग कर भ्रामकता फैलाई जाने की संभावनाओं पर सक्रियता से ध्यान रखा जाना चाहिए. सभी जिलों में कार्यरत मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव मोड में काम करें और भ्रामक खबरों पर निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार त्वरित कार्रवाई करें ताकि ऐसी खबरों को प्रसारित होने से रोका जा सके. सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट का तत्काल फैक्ट चेक करें. पोस्ट का पूर्वानुमान लगाते हुए सम्भावित भ्रामक खबरों की रोकथाम की दिशा में सख्ती से कार्रवाई आवश्यक है.
चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान
के रवि कुमार ने सभी जिलों के चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग करने और अंतरराज्यीय सीमाओं पर सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही सघन जांच अभियान चलाकर अवैध शराब, हथियार और अवैध नकदी की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया.