झारखंड

jharkhand

JSSC CGL EXAM: परीक्षा की तारीख आ चुकी है, आयोग का दावा- फुलप्रूफ है तैयारी - Jharkhand CGL Exam Date

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 1:17 PM IST

Jharkhand CGL Exam. झारखंड सीजीएल परीक्षा रांची समेत अन्य जिलों में 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने जा रही है. इसके लिए आयोग की ओर से 17 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जहां से अभ्यर्थी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

jharkhand-cgl-exam-will-be-held-on-21st-and-22nd-september
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (ETV BHARAT)

रांची: विवादों के बीच एक बार फिर राज्य झारखंड कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने जा रही है. सीजीएल परीक्षा आगामी 21 और 22 सितंबर को रांची, बोकारो समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसके प्रवेश पत्र 17 सितंबर को आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, जहां से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

आयोग की ओर से जारी सूचना (ETV BHARAT)

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजकर परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि के साथ प्रवेश पत्र कब और कैसे मिलेगा, इस संबंध में सूचना जारी की है. इस परीक्षा में करीब 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है, जिसके लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. इससे पहले इस साल 28 जनवरी और 4 फरवरी को परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण यह परीक्षा विवादों में आ गई. इस विवाद की वजह से आयोग के अध्यक्ष को इस्तीफा तक देना पड़ा. गौरतलब है कि यह एक ऐसी परीक्षा है जिसकी राज्य में 2015 से लगातार वैकेंसी निकाली जा रही है लेकिन दुर्भाग्य अभी तक पूरी नहीं हो सकी.

इन पदों पर होनी है नियुक्ति परीक्षा

पद संख्या
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 863
कनीय सचिवालय सहायक 335
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 182
प्लानिंग असिस्टेंट 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
अंचल निरीक्षक 185
बैकलॉग पद- कनीय सचिवालय सहायक 08

2015 से अब तक पांच बार निकाला गया विज्ञापन

यह नियुक्ति विज्ञापन अब तक पांच बार निकाला जा चुका है. 2015 से शुरू हुई स्नातक स्तरीय पदों के लिए भर्ती अब तक कई वजह से रद्द होती रही है. 2015 में निकाले गए विज्ञापन में कई तरह की त्रुटि होने की वजह से झारखंड हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था. इसके बाद 2019 में एक बार फिर नए सिरे से विज्ञापन जारी किया गया. हालांकि 2015 में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को इसमें मौका जरूर दिया गया लेकिन झारखंड में मैट्रिक इंटर पास अनिवार्य किए जाने की वजह से इस पर एक बार फिर ग्रहण लगा और इसे रोक दिया गया.

2021 में एक बार फिर नया विज्ञापन निकाला गया, लेकिन झारखंड हाईकोर्ट से नियोजित नीति रद्द होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा. चौथी बार जून 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस विज्ञापन को निकाला, जिसकी परीक्षा पहले 15 और 16 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन यह टल गई और 16-17 दिसंबर को इसे निर्धारित किया गया. लेकिन प्रक्रिया पूर्णनहीं होने की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी.

आयोग ने फिर से 28 जनवरी और 4 फरवरी को परीक्षा लेने की तैयारी की, लेकिन प्रश्न पत्र लीक होते ही आयोग की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद विवाद बढता देख सरकार ने एसआईटी गठित की, जिसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं सौंपी गई है. इधर, परेशान छात्र सरकार से एसआईटी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषी अधिकारियों पर कारवाई करने की मांग करते रहे. बहरहाल आयोग ने 21 और 22 सितंबर को परीक्षा आयोजित करने की तैयारी पूरी करने का दावा किया है और परीक्षा फुलप्रूफ आयोजित करनी की बात कहा है.

ये भी पढ़ें:JSSC CGL एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

ये भी पढ़ें:जेएसएससी सीजीएल परीक्षाः जिसे तीन सरकार ने नहीं ले पायी, क्या वह 21 और 22 सितंबर को हो पाएगा पूरा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details