रांची:झारखंड कैडर के सीनियर आईपीएस संजय आनंद लाठकर को भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग का आईजी सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है. आईपीएस संजय आनंद लाठकर मुंबई स्थित परमाणु मुख्यालय में योगदान देंगे. केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है.
1995 बैच के हैं आईपीएस
झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर को डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी का इंस्पेक्टर जनरल सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय आनंद एक तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं. इससे पहले लाठकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए आईपीएस लाठकर झारखंड चैप्टर के आईजी भी रह चुके हैं. अब संजय आनंद लाठकर एक बार फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय लाठकर को एडीजी स्तर और वेतन पर परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आईजी सुरक्षा के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि संजय आनंद महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, इसलिए उन्हें एक बार फिर अपने ही राज्य में रहने या यूं कहें कि रिटायरमेंट तक का मौका मिला है.