रांची:झारखंड सरकार बजट के लिए अपनी तैयारी कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट में कृषि, पशुपालन विभाग का बजट कैसा हो इसके लिए नेपाल हाउस में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही योजनाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उनका विभाग किसानों के लिए हितकारी और कल्याणकारी योजना का बजट राशि बढ़ाने का काम करेगा, जबकि वैसी योजना जिससे किसानों को बहुत कम लाभ मिला है या जो योजना किसानों के लिए हितकारी साबित नहीं हुई हैं उसे ड्रॉप किया जाएगा.
100% धरातल पर उतरना चाहिए कृषि विभाग की सारी योजनाएं
बजट परिचर्चा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि योजना के लिए आवंटित बजट राशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करना है. कृषि मंत्री ने कहा कि हर परिस्थिति में योजना धरातल पर 100% उतरना चाहिए. इसके लिए सबसे जरूरी है कि विभाग के फील्ड कर्मचारी और अधिकारी योजना की सफलता के लिए गंभीर रहे. लाभुकों को विभाग की ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ कैसे मिले ये हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.