रांची:वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा पांचवीं बार झारखंड का बजट पेश किया गया है. मंगलवार 27 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश करने के बाद ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि कुशल वित्तीय प्रबंधन के जरिए झारखंड की अर्थव्यवस्था के विकास को नई गति देने की कोशिश की गई है. जिसके तहत 2019-20 की तुलना में 2024- 25 का बजट आकार में करीब 51 फीसदी की वृद्धि की गई है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि बजट में गरीबों के लिए खास प्रबंध किया गया है चाहे वह रोटी की बात हो या कपड़े की बात हो या आवास की बात हो सभी तरह के प्रावधान बजट में किए गए हैं. बजट में राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए खासकर गरीबों और बच्चों के लिए कई प्रावधान किए गए हैं जिससे तेजी से विकास राज्य में हो सकेगा.
पहली बार बाल बजट का कंसेप्ट-वित्त मंत्री
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर राव ने खास बातचीत के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों के समुचित विकास के लिए 8 हजार 8 सौ 66 करोड़ 69 लाख रुपए का बाल बजट की रूपरेखा तैयार की है. यह पहली बार बाल बजट का कॉन्सेप्ट झारखंड सरकार के द्वारा लाया गया है. जिसके जरिए सरकार की बच्चों से संबंधित संचालित होने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा.
बजट में कृषि ऋण माफी का दायरा बढ़ाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि घोषणा के अनुरूप सरकार ने इसका दायरा 50000 से बढ़ाकर 2 लाख किया है, जिसका लाभ राज्य के 3 लाख किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास में आत्मनिर्भरता भी बढ़ी है वित्तीय वर्ष 2019-20 में केंद्रीय अनुदान की राशि 18% थी जो वित्तीय वर्ष 2023 24 में घटकर 11% रह गई है.