रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बूथ जीतने का संकल्प लिया है. शुक्रवार 16 अगस्त को रांची के स्वागतम बैंक्वेट हॉल में हुई मंडल अध्यक्षों की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान सरकार की वादाखिलाफी और नाकामी को जनता के बीच ले जाने का आह्वान करते हुए मंडल अध्यक्षों से आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाने का आह्वान किया. दो सत्रों में आयोजित मंडल अध्यक्षों की बैठक में पार्टी द्वारा चिन्हित कमजोर बूथों को मजबूत कर उसे जीतने पर जोर दिया गया है.
हेमंत सरकार से जनता का विश्वास उठाः बाबूलाल
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयार है. जनता के बीच हम वर्तमान सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी और नाकामी को लेकर जाएंगे. मंईयां सम्मान योजना के जरिए एक बार फिर ठगने का प्रयास किया जा रहा है. हेमंत सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है और लगातार सवाल किए जा रहे हैं कि जो वादे किए गए उसका क्या हुआ.
हिमंता ने विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा
मंडल अध्यक्षों की बैठक को विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह ने जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया, वहीं चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्षों ने जिस तरह से तैयारी की है और कार्यकर्ताओं से उत्साह से साफ लगता है कि आगामी चुनाव भाजपा जरूर जीतेगी.