रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने रांची एसपी चंदन कुमार सिंहा और इंस्पेक्टर शाहदेव प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लोकसभा चुनाव तक हटाने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें भाजपा ने झारखंड के दो आईपीएस अधिकारी और एक इंस्पेक्टर साहदेव प्रसाद पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तत्काल हटाने का आग्रह किया है.
सोमवार को भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. भाजपा शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के क्रम में विगत 3 मई को रांची में रोड शो के दौरान भाजपा कार्यालय के समक्ष एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने पर नाराजगी जतायी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड के कुछ अधिकारी सरकारी नौकरी की जगह सत्ताधारी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.
झारखंड के कुछ अधिकारी झामुमो कार्यकर्ता के रुप में कर रहे हैं काम- सुधीर श्रीवास्तव
चुनाव आयोग से की गई लिखित शिकायत में भारतीय जनता पार्टी ने रांची में प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान हरमू चौक पर एक आईपीएस रैंक के ऑफिसर और इंस्पेक्टर शाहदेव प्रसाद के द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लाए गए फूल को फेंके जाने पर नाराजगी जताई है. भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने ऐसे अधिकारियों के आचरण पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि झारखंड के कुछ अधिकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए देखे जा रहे हैं.