झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का बीजेपी ने किया शुभारंभ, जनआकांक्षाओं को पीएम मोदी तक पहुंचाना उद्देश्य - अभियान का बीजेपी ने किया शुभारंभ

Sankalp Patra Suggestion Campaign in Ranchi. भाजपा ने विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत आम लोगों के सुझाव मांगे गए हैं. लोगों के सुझाव को पीएम मोदी तक पहुंचाया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-February-2024/jh-ran-02-bjp-taiyari-7209874_28022024161907_2802f_1709117347_457.jpg
Sankalp Patra Suggestion Campaign

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 6:16 PM IST

विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान की जानकारी देते विधायक सीपी सिंह.

रांची: लोकसभा चुनाव के गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए झारखंड सहित देशवासियों से सुझाव मांगा है. झारखंड में प्रदेश भाजपा कार्यालय में विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ बुधवार 28 फरवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह ने किया. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, अशोक बड़ाईक और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.

लोगों के संदेश को पीएम मोदी तक पहुंचाया जाएगा

इस मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो पार्टी के अंदर और बाहर लोकतंत्र में विश्वास रखती है. इसके तहत विकसित भारत की परिकल्पना जो पार्टी के द्वारा की गई है उसे पूरा करने के लिए झारखंड सहित पूरे देश के लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं. विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा पीएम मोदी तक पहुंचाना है, ताकि वह भारत के विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सकें.

हर विधानसभा क्षेत्र में रखी जाएगी सुझाव पेटी

विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान से संबंधित पेटी हर विधानसभा क्षेत्र में रखी जाएगी. जिसमें आम लोग अपने सुझाव इस पेटी में लिखित रूप से रख सकते हैं. इसके अलावे पार्टी ने नमो ऐप और मोबाइल नंबर 9090902024 को जारी किया है. पार्टी ने इस अभियान के लिए एलईडी प्रचार रथ भी शुरू किया है, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से सुझाव मांगने का काम करेगा. साथ ही राज्य के सभी जिलों में इस अभियान की शुरुआत करने के लिए पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये नेता यहां करेंगे अभियान की शुरुआत

जिसके तहत सांसद संजय सेठ को रांची महानगर, सांसद सुनील सोरेन को जामताड़ा, सांसद सुदर्शन भगत को गुमला, सांसद निशिकांत दुबे को देवघर, सांसद जयंत सिन्हा को हजारीबाग, सांसद बीडी राम को पलामू, सांसद अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा, विद्युत वरण महतो और डॉक्टर मिसफिका हसन को पाकुड़, डॉ लुईस मरांडी को दुमका, मुन्ना मिश्रा को गोड्डा, दुर्गा मरांडी को साहिबगंज, प्रतुल शाहदेव को खूंटी, रमाकांत महतो को रामगढ़, अविनेश सिंह को लातेहार, कुणाल षाड़ंगी को पूर्वी सिंहभूम, जेबी तुबिद को सरायकेला खरसांवा, अरुण उड़ांव को लोहरदगा और विनय कुमार सिंह को बोकारो की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-

केंद्रीय अंतरिम बजट को बीजेपी नेताओं ने सराहा, बताया 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने वाला

झारखंड बीजेपी ने सांगठनिक जिलों के अध्यक्ष और प्रभारी की सूची जारी की, जानिए किसे किस जिले की मिली जिम्मेदारी

मिशन मोड में बीजेपी: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को पीएम करेंगे संबोधित, कार्यक्रम की तैयारी में जुटी बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details