रांची: लोकसभा चुनाव के गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए झारखंड सहित देशवासियों से सुझाव मांगा है. झारखंड में प्रदेश भाजपा कार्यालय में विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ बुधवार 28 फरवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह ने किया. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, अशोक बड़ाईक और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.
लोगों के संदेश को पीएम मोदी तक पहुंचाया जाएगा
इस मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो पार्टी के अंदर और बाहर लोकतंत्र में विश्वास रखती है. इसके तहत विकसित भारत की परिकल्पना जो पार्टी के द्वारा की गई है उसे पूरा करने के लिए झारखंड सहित पूरे देश के लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं. विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा पीएम मोदी तक पहुंचाना है, ताकि वह भारत के विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सकें.
हर विधानसभा क्षेत्र में रखी जाएगी सुझाव पेटी
विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान से संबंधित पेटी हर विधानसभा क्षेत्र में रखी जाएगी. जिसमें आम लोग अपने सुझाव इस पेटी में लिखित रूप से रख सकते हैं. इसके अलावे पार्टी ने नमो ऐप और मोबाइल नंबर 9090902024 को जारी किया है. पार्टी ने इस अभियान के लिए एलईडी प्रचार रथ भी शुरू किया है, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से सुझाव मांगने का काम करेगा. साथ ही राज्य के सभी जिलों में इस अभियान की शुरुआत करने के लिए पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.