रांची: लाख कोशिशों के बावजूद झारखंड में बीजेपी अपने लक्ष्य को पाने में विफल रही है. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा झटका जनजाति बहुल क्षेत्र में लगा है. राज्य की पांच एसटी सीटों पर 2024 के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी ने पांच में से तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हुई थी.
ट्राइबल वोट बैंक साधने की कोशिश में विफल हुई बीजेपी
राजमहल और सिंहभूम के अलावे अन्य तीनों सीटों को जीतने के लिए भाजपा ने इन क्षेत्रों में करीब एक साल से कार्यक्रमों के माध्यम से ट्राइबल वोट बैंक को साधने में जुटी रही. लोहरदगा और दुमका में पार्टी ने प्रत्याशी भी बदले, लेकिन इसका खास प्रभाव जनता के बीच नहीं दिखा. सिंहभूम सीट जीतने के लिए गीता कोड़ा को बीजेपी में शामिल कराकर चुनाव मैदान में उतारा गया, लेकिन जिस तरह से झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के सामने वो धराशायी हो गई उससे साफ पता चलता है कि ट्राइबल वोट बैंक साधने की कोशिश में बीजेपी असफल रही है.
ट्राइबल सीट पर बीजेपी की हुई हार मिले सिर्फ इतने मत प्रतिशत 2024
- राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी को 35.72% वोट
- दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को 44.32% वोट
- सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा को 34.91% वोट
- खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को 38.64% वोट
- लोहरदगा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव को 35.56% वोट
ये रही बड़ी वजह जिसके कारण बीजेपी लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी
झारखंड बीजेपी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. इसके पीछे कई वजह मानी जा रही है. पार्टी के अंदर और बाहर चुनाव परिणाम आने के बाद से इस पर चर्चा हो रही है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य फोकस ट्राइबल और ओबीसी वोट बैंक साधने का था. इनकी संख्या झारखंड में अच्छी खासी है. यही वजह है कि पार्टी ने प्रत्याशी चयन में भी इन वर्गों का खास ध्यान रखा. इस वजह से कुछ सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी पार्टी को झेलनी पड़ी. ट्राइबल सीट पर बीजेपी को निराशा हाथ लगी है. ऐन वक्त पर दुमका जैसी सीट पर प्रत्याशी बदला जाना हार का मुख्य कारण माना जा रहा है.
राजनीतिक चिंतक ने गिनाई कई वजह