झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर पूर्वी सीट एनडीए में खींचतान? क्या सरयू राय की हसरत होगी पूरी - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

Political equation on Jamshedpur East. झारखंड विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर सबकी निगाहें होंगी उनमें से एक है जमशेदपुर पूर्वी सीट. यह वीआईपी सीट मानी जाती है. यहां से रघुवर दास चुनाव जीते और सीएम बने. हालांकि पिछली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार सरयू राय ने यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की. इस बार वे जेडीयू में हैं.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 5:00 PM IST

रांची:जमशेदपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट को परंपरागत रूप से बीजेपी की सीट मानी जाती है. 2019 को छोड़ दें तो जब से झारखंड राज्य का गठन हुआ तब से इस सीट पर बीजेपी की टिकट पर रघुवर दास जीतते रहे थे. 2019 में उन्हें उनके ही मंत्री रहे सरयू राय ने हरा दिया. फिलहाल यहां से सरयू राय विधायक हैं और वे अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में हैं. जेडीयू पहले ही ये एलान कर चुका है कि वह झारखंड में एनडीए फोल्डर में चुनाव लड़ेगा. ऐसे में माना ये जा रहा है कि जमशेदपुर पूर्वी जेडीयू के खाते में जाएगी और यहां से एक बार फिर सरयू राय चुनाव लड़ेंगे.

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट 2019 के चुनावों में उन सीटों में शामिल थी जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. खास बात ये थी कि यहां से तात्कालिक सीएम रघुवर दास चुनाव लड़ रहे थे और उनके सामने थे बीजेपी से बगावत कर चुके सरयू राय. इस चुनाव में सरयू राय ने रघुवर दास को 15833 वोटों से हराया था. इसी चुनाव में जेवीएम के उम्मीदवार अभय सिंह को 11772 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के गौरव वल्लभ को 18976 वोट मिले थे.

बीजेपी और जेडीयू में खींचतान की चर्चा

एक तरफ जमशेदपुर पूर्वी सीट पर जहां सरयू राय के चुनाव लड़ने की चर्चा है तो वहीं. ये भी चर्चा आम है कि इस सीट पर रघुवर दास के बेटे या बहू भी चुनाव लड़ सकते हैं और टिकट के लिए कोशिश की जा रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए फैसला करना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि बीजेपी के लिए जेडीयू को नाराज करना आसान नहीं होगा. एक तरफ केंद्र में उनकी मदद से सरकार चल रही है तो दूसरी तरफ सरयू राय से नीतीश के संबंध काफी बेहतर हैं. इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि रघुवर दास को खुद नीतीश कुमार ने जेडीयू की सदस्यता दिलाई थी. जमशेदपुर पूर्वी सीट क्योंकि उनकी विनिंग सीट है ऐसे में उस पर दावा भी मजबूत है. हालांकि अगर बीजेपी सरयू राय को जमशेदपुर पूर्वी की बजाय जमशेदपुर पश्चिमी से चुनाव लड़ने के लिए मना लें तो उनके लिए काफी आसानी हो जाएगी और वे दोनों नेताओं को संतुष्ट कर सकते हैं.

जमशेदपुर पूर्वी सीट का इतिहास

2019 में जमशेदपुर पूर्वी सीट का चुनाव परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
सरयू राय निर्दलीय 73945
रघुवर दास भाजपा 57112
गौरव वल्लभ कांग्रेस 18976
2014 में जमशेदपुर पूर्वी सीट का चुनाव परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
रघुवर दास भाजपा 103427
आनंद बिहारी दुबे कांग्रेस 33270
अभय सिंह झाविमो 20815
2009 में जमशेदपुर पूर्वी सीट का चुनाव परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
रघुवर दास भाजपा 56165
अभय सिंह झाविमो 33202
आनंद बिहारी दुबे निर्दलीय 10944
2005 में जमशेदपुर पूर्वी सीट का चुनाव परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
रघुवर दास भाजपा 65116
रामाश्रय प्रसाद कांग्रेस 46718
इंद्रजीत सिंह कालरा राजद 2867

रघुवर दास ने जमशेदपुर सीट से पांच बार हासिल की है जीत

जमशेदपुर पूर्वी सीट ज्यादातर बीजेपी के ही कब्जे में रही है. यहां से रघुवर दास ने लगातार पांच बार जीत कर दी है. यहां से रघुवर दास ने 1995 से लेकर 2014 तक जीत हासिल की. 2014 में उन्होंने 1 लाख तीन हजार 418 वोटों से जीत हासिल की थी. इसके अलावा रघुवर दास झारखंड के एक मात्र सीएम हैं जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है.

कांग्रेस से कौन कर रहा दावेदारी

एक तरफ जहां जमशेदपुर पूर्वी के लिए बीजेपी और जेडीयू में खींचतान का अनुमान लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस सीट पर खुद को मजबूत कर रही है. कांग्रेस की तरफ से डॉ अजय कुमार इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने कई बार ये कहा भी है कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे इस सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगे. अजय कुमार कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक माने जाते हैं. 2011 में ये राजनीति में आए. इन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद होस्वामी को हराया था और सांसद बने थे. डॉ अजय कुमार ना सिर्फ एमबीबीएस हैं बल्कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा भी पास किया और आईपीएस बने. हालांकि इस सीट से कांग्रेस के ही अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, रघुनाथ पांडे, विजय खान और आनंद बिहारी दुबे से कई नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है.

ये भी पढ़ें:

सरयू राय जदयू में शामिल, झारखंड की राजनीति पर किस तरह का पड़ेगा प्रभाव, क्या कहते हैं जानकार - Jharkhand politics

झारखंड विधानसभा चुनावः जमशेदपुर पूर्वी से लड़ने की तैयारी में सरयू राय - Saryu Rai

ABOUT THE AUTHOR

...view details