झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो ने शुरु की चुनावी तैयारी, सोहराई भवन में कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, फोन से जुड़े हेमंत सोरेन - Jharkhand Assembly Elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand Assembly Elections. झामुमो झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है. रांची के सोहराई भवन में कल्पना सोरेन पार्टी कर्यकर्ताओं से मिली और उन्हें जीत का मंत्र दिया.

Jharkhand Assembly Elections
कार्यकर्ताओं के सामने कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 7:21 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव की आहट के बीच प्रमुख सत्ताधारी दल झामुमो ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसका आगाज कोल्हान प्रमंडल को ध्यान में रखकर किया गया. आज रांची के सोहराई भवन में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और सांगठनिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित कर योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बैठक में शामिल नहीं हो सके. हालांकि उन्होंने फोन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने एकजुटता के साथ सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया. जबकि बैठक के दौरान गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आईं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने एकजुटता की बातें की और कहा कि मिलकर चुनौतियों का सामना करना है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जी का हाथ मजबूत करने के लिए घर-घर जाकर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया. उनकी बातों को सुना और समाधान भी बताया.

वहीं, पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही. बैठक में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला के जिला समिति के सभी पदाधिकारी, वर्ग संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, नगर/महानगर समिति के पदाधिकारी, प्रखंड समिति के पदाधिकारी और पंचायत समिति के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details