बड़कागांवः हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंचा है. एनडीए से रोशन लाल चौधरी चुनावी मैदान में है जो 2014 और 2019 के चुनावों में आजसू की टिकट से बड़कागांव से चुनाव लड़ चुके हैं.
रोशन लाल चौधरी ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. तीसरी बार भी बड़कागांव से चुनाव लड़ रहे हैं. आजसू और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. ऐसे में रोशन लाल चौधरी को आखिर क्यों भारतीय जनता पार्टी का दामन थाना पड़ा है इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.
राजनीतिक जानकारों के अलावा आम जनता भी इसे लेकर खूब चर्चा कर रही है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि रोशन लाल चौधरी ने भाजपा का दामन थामा है. आम जनता की मानी जाए तो भाजपा और आजसू के बीच में जब गठबंधन है तो पार्टी बदलने का कारण क्या है.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह का कहना है कि रोशन लाल चौधरी भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें कार्यकर्ताओं का भरपूर साथ मिल रहा है. वर्तमान सांसद मनीष जयसवाल का कहना है कि राजनीतिक पार्टी सीट जीतने को लेकर रणनीति बनाती है. रणनीति के तहत ही उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. तत्कालीन जिला अध्यक्ष अशोक यादव का कहना है कि इस बार वह अवश्य चुनाव जीतने जा रहे हैं. क्योंकि उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.