हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन के स्वीप सेल के द्वारा आर्ट 81 आधारित फेस्टिवल का आयोजन किया गया. रांची से आए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय समेत कई पदाधिकारी ने मेला का उद्घाटन किया है.
यह कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर को गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. मेला का प्रवेश निःशुल्क है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग के कला प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है.
अगर आप एक अच्छे डांसर, गायक, चित्रकार, रंगोली या मेहंदी कलाकार हैं तो 29 और 30 अक्टूबर को गांधी मैदान मटवारी हजारीबाग में आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. जिला प्रशासन चयनित प्रतिभागीयों को पुरस्कृत करेगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसी के तहत हजारीबाग के गांधी मैदान में दो दिवसीय आर्ट 81 कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग में पड़ने वाले सभी विधानसभा के मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. इस कार्यक्रम में पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. यहां राज्य के कोने-कोने के कलाकारों के एक से बढ़कर एक कलाकृतियां लगाई गयी हैं.