झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम, कई कलाकार ले रहे हिस्सा - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

हजारीबाग की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

jharkhand-assembly-election-2024-vote-awareness-campaign-hazaribag
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 7:45 PM IST

हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन के स्वीप सेल के द्वारा आर्ट 81 आधारित फेस्टिवल का आयोजन किया गया. रांची से आए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय समेत कई पदाधिकारी ने मेला का उद्घाटन किया है.

यह कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर को गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. मेला का प्रवेश निःशुल्क है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग के कला प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम (ईटीवी भारत)

अगर आप एक अच्छे डांसर, गायक, चित्रकार, रंगोली या मेहंदी कलाकार हैं तो 29 और 30 अक्टूबर को गांधी मैदान मटवारी हजारीबाग में आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. जिला प्रशासन चयनित प्रतिभागीयों को पुरस्कृत करेगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसी के तहत हजारीबाग के गांधी मैदान में दो दिवसीय आर्ट 81 कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीसी समेत अन्य अधिकारी (jharkhand-assembly-election-2024-vote-awareness-campaign-hazaribag)

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग में पड़ने वाले सभी विधानसभा के मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. इस कार्यक्रम में पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. यहां राज्य के कोने-कोने के कलाकारों के एक से बढ़कर एक कलाकृतियां लगाई गयी हैं.

हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि वह बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लें ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखी जा सकें. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म के जरिए वैसी प्रतिभा जो छुपी हुई है उन्हें निखारना भी है. स्वीप के तहत मेले का भी आयोजन किया गया है. इसमें तरह-तरह झारखंड की परंपरागत व्यंजन का स्वाद चखा जा सकता है. सोहराय कला की खूबसूरती से पूरा कार्यक्रम स्थल सजा है.

आर्ट गैलरी का निरीक्षण करतीं डीसी (jharkhand-assembly-election-2024-vote-awareness-campaign-hazaribag)

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Election 2024: मम्मी-पापा को चिठ्ठी लिखकर बच्चों ने की मतदान की अपील

Jharkhand Election 2024: टेलीविजन के रावण ने झारखंड के लोगों से की अपील, कहा- राज्यहित में करिए मतदान

Jharkhand Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी पहल, डीसी समेत टॉप अधिकारियों ने वोट राफ्टिंग में लिया भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details