देवघर: दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद पूरे राज्य के साथ-साथ देवघर जिले में भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो चुकी है. देवघर जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रख दिया गया है. 20 नवंबर के बाद मतदान समाप्त होते ही तीनों विधानसभा के इवीएम को देवघर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
स्ट्रांग रूम में जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्याशियों के भी अपने-अपने लोगों को स्ट्रांग रूम में तैनात कर दिया है. अपने प्रत्याशी को मिले हुए वोट की सुरक्षा के लिए बैठे सुनील चौधरी बताते हैं कि देवघर स्थित देवघर कॉलेज में 20 नवंबर की शाम से ही हम लोग बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मतगणना समाप्त नहीं होगी तब तक वे सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के वोटों की सुरक्षा में जुटे हुए रहेंगे.
अपने प्रत्याशियों के वोट की सुरक्षा में जुटे लोगों ने बताया कि रात रात भर जागकर सीसीटीवी फुटेज पर नजर बनाए रखते हैं. जिस स्ट्रांग रूम में बॉक्स रखे हुए हैं उस रूम में कोई भी प्रवेश ना करे ये हम सबकी जिम्मेदारी है. देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा के लिए देवघर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां जिला प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा बल के सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं.