झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: सरकारी सुरक्षा के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता भी स्ट्रांग रूम की कर रहे पहरेदारी - ASSEMBLY ELECTION 2024

देवघर में स्ट्रांग रूम में पैनी नजर रखी जा रही है. 24 घंटे सुरक्षा बलों के साथ-साथ कार्यकर्ता भी हैं ईवीएम की देखभाल कर रहे.

tight security near the strong room
देवघर के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 2:26 PM IST

देवघर: दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद पूरे राज्य के साथ-साथ देवघर जिले में भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो चुकी है. देवघर जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रख दिया गया है. 20 नवंबर के बाद मतदान समाप्त होते ही तीनों विधानसभा के इवीएम को देवघर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

स्ट्रांग रूम में जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्याशियों के भी अपने-अपने लोगों को स्ट्रांग रूम में तैनात कर दिया है. अपने प्रत्याशी को मिले हुए वोट की सुरक्षा के लिए बैठे सुनील चौधरी बताते हैं कि देवघर स्थित देवघर कॉलेज में 20 नवंबर की शाम से ही हम लोग बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मतगणना समाप्त नहीं होगी तब तक वे सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के वोटों की सुरक्षा में जुटे हुए रहेंगे.

देवघर के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Etv Bharat)

अपने प्रत्याशियों के वोट की सुरक्षा में जुटे लोगों ने बताया कि रात रात भर जागकर सीसीटीवी फुटेज पर नजर बनाए रखते हैं. जिस स्ट्रांग रूम में बॉक्स रखे हुए हैं उस रूम में कोई भी प्रवेश ना करे ये हम सबकी जिम्मेदारी है. देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा के लिए देवघर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां जिला प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा बल के सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details