कोडरमा: राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने आज अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. आपको बता दें कि सुभाष यादव फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में हैं और वे जेल से ही चुनाव लड़ेंगे. नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए सुभाष यादव को तीन दिन की पेरोल मिली हैं.
नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद जब उनसे बात चीत की गई तो उन्होंने मीडिया से कुछ भी नहीं कहा. वहीं उनके साथ नॉमिनेशन में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि सुभाष यादव विकास के मुद्दे पर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल भेजवाया है. जिसका जवाब कोडरमा की जनता देगी.
भोला यादव ने कहा कि हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, अबुआ आवास योजना से झारखंड की जनता लाभान्वित हुई है, जिसका फायदा ईडिया गठबंधन को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कोडरमा काफी पिछड़ा है. कोडरमा खनिज -संपदाओं से परिपूर्ण जिला है, बावजूद कोडरमा में रोजगार की कमी है. भोला यादव ने साफ कहा कि बिजली-पानी और सड़क को दुरुस्त करना, कोडरमा की जनता के लिए रोजगार की व्यवस्था करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.