झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेरोल पर जेल से बाहर आए राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने किया नॉमिनेशन, समर्थन में तेजस्वी यादव करेंगे जनसभा

कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया. वो पेरोल पर बाहर निकले हैं. राजद नेता ने जीत का दावा किया है.

Jharkhand Assembly Elections 2024  RJD candidate from Koderma Subhash Yadav filed nomination
नामांकन दाखिल करते राजद प्रत्याशी सुभाष यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

कोडरमा: राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने आज अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. आपको बता दें कि सुभाष यादव फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में हैं और वे जेल से ही चुनाव लड़ेंगे. नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए सुभाष यादव को तीन दिन की पेरोल मिली हैं.

नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद जब उनसे बात चीत की गई तो उन्होंने मीडिया से कुछ भी नहीं कहा. वहीं उनके साथ नॉमिनेशन में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि सुभाष यादव विकास के मुद्दे पर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल भेजवाया है. जिसका जवाब कोडरमा की जनता देगी.

जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर (ईटीवी भारत)

भोला यादव ने कहा कि हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, अबुआ आवास योजना से झारखंड की जनता लाभान्वित हुई है, जिसका फायदा ईडिया गठबंधन को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कोडरमा काफी पिछड़ा है. कोडरमा खनिज -संपदाओं से परिपूर्ण जिला है, बावजूद कोडरमा में रोजगार की कमी है. भोला यादव ने साफ कहा कि बिजली-पानी और सड़क को दुरुस्त करना, कोडरमा की जनता के लिए रोजगार की व्यवस्था करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

भोला यादव ने कहा कि कोडरमा की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है. इस बार कोडरमा की जनता का आशीर्वाद सुभाष यादव को मिलेगा और उनकी जीत सुनिश्चित है. गौरतलब है कि पेरोल पर रहने के कारण सुभाष यादव ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जेल से चुनाव लड़ेंगे राजद के सुभाष यादव, नीरा यादव को कितना देंगे चुनौती

Jharkhand Election 2024: नीरा यादव ने किया अपनी जीत का दावा, कहा- झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details