धनबाद:निरसा विधायक और भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता अपने परिवार के साथ पोद्दारडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 31पहुंचीं जहां उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज युवाओं के बीच वह अलग सा उत्साह देख रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए जिस तरह का विकास किया है उसको युवा भूल नहीं सकते और आज निरसा के मतदाता उन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का काम कर रहे हैं और लोकतंत्र को मजबूत बना रहे हैं.
इंडिया गठबंधन सह माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने अपने परिवार के साथ डाला वोट
इंडिया गठबंधन सह माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी अपने परिवार के साथ बूथ संख्या 189 पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं उन्होंने बताया कि निरसा की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और निरसा के साथ-साथ प्रदेश में भी झामुमो गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त हैं. वहीं उन्होंने वोटरों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वोट करें.
JLKM प्रत्याशी अशोक कुमार मंडल ने अपने परिवार के साथ अपने गांव बारबेदिया में डाला वोटः
निरसा विधानसभा से JLKM प्रत्याशी अशोक कुमार मंडल निरसा के बारबेदिया स्थित बूथ संख्या 25 में अपने परिवार के साथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं उन्होंने बताया कि निरसा की जनता इस बार बदलाव के मूड में है. उन्होंने कहा कि निरसा की जनता ने दोनों ही प्रत्याशी चाहे वो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हो या फिर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी हो, दोनों को निरसा का प्रतिनिधित्व का मौका मिला है, लेकिन पिछले 25 वर्षों में दोनों ने निरसा का विकास नहीं किया है. इसलिए जनता इस बार अपना आशीर्वाद और प्रेम मुझे देने का काम कर रही है और मैं पूरी तरह अपने जीत के प्रति आश्वस्त हूं.