रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कयासों का दौर जारी है. पिछले तीन महीनों से चुनावी दौरे पर झारखंड में प्रवास कर रहे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. दिल्ली रवाना होने से पहले रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां की जनता ने जो हमें प्यार दिया है उससे अभिभूत हूं.
उन्होंने कहा कि झारखंड हकीकत में विकास नए आयाम छू सकता है और मुझे विश्वास है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग करके एक समृद्ध, सशक्त और विकसित और घुसपैठिया मुक्त राज्य झारखंड बनेगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आभारी हूं झारखंड की जनता का यहां के कार्यकर्ताओं का प्यार मुझे मिला है.
बस मन में यही भाव है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में झारखंड आगे बढ़े और प्रगति करे. यह अमीर धरती है यहां से गरीबी पूरी तरह से खत्म की जा सकती है और मैं तो पूरी तरह से अंतरात्मा से झारखंड से जुड़ गया हूं. कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से भी झारखंड की जनता की जो सेवा हो सके उसे करने का प्रयत्न करेंगे. इस अद्भुत प्रेम के लिए जनता को बारंबार प्रणाम -जोहार.
जाने से पहले पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से मिले शिवराज सिंह
दिल्ली रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यरत कर्मियों और कार्यकर्ताओं से मिले और लोगों को धन्यवाद दिया. मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है जिसमें मुख्यमंत्री भी बनते हैं, पदाधिकारी भी बनते हैं, मगर सभी कार्यकर्ता होते हैं.