झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया दावा - JHARKHAND ELECTION 2024

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दावा किया कि झारखंड में NDA की सरकार बनेगी. उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया.

JHARKHAND ELECTION 2024
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी नेताओं के साथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 1:19 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कयासों का दौर जारी है. पिछले तीन महीनों से चुनावी दौरे पर झारखंड में प्रवास कर रहे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. दिल्ली रवाना होने से पहले रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां की जनता ने जो हमें प्यार दिया है उससे अभिभूत हूं.

उन्होंने कहा कि झारखंड हकीकत में विकास नए आयाम छू सकता है और मुझे विश्वास है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग करके एक समृद्ध, सशक्त और विकसित और घुसपैठिया मुक्त राज्य झारखंड बनेगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आभारी हूं झारखंड की जनता का यहां के कार्यकर्ताओं का प्यार मुझे मिला है.

बस मन में यही भाव है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में झारखंड आगे बढ़े और प्रगति करे. यह अमीर धरती है यहां से गरीबी पूरी तरह से खत्म की जा सकती है और मैं तो पूरी तरह से अंतरात्मा से झारखंड से जुड़ गया हूं. कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से भी झारखंड की जनता की जो सेवा हो सके उसे करने का प्रयत्न करेंगे. इस अद्भुत प्रेम के लिए जनता को बारंबार प्रणाम -जोहार.

जाने से पहले पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से मिले शिवराज सिंह

दिल्ली रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यरत कर्मियों और कार्यकर्ताओं से मिले और लोगों को धन्यवाद दिया. मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है जिसमें मुख्यमंत्री भी बनते हैं, पदाधिकारी भी बनते हैं, मगर सभी कार्यकर्ता होते हैं.

उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बरहेट और गांडेय में आश्चर्यजनक चुनाव परिणाम होगा. उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास बीजेपी में है और जो प्रेम प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का इस चुनाव में दिखा इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी.

उन्होंने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने तबाह कर दिया झारखंड को. क्योंकि यहां कोई गवर्नेंस नाम की चीज नहीं थी. उन्होंने कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ प्रशासन, बिना कुछ लिए दिए काम नहीं, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बंगलादेशी घुसपैठ इसलिए यहां की जनता परिवर्तन चाहती है.

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 लोगों की स्थिति गंभीर

Jharkhand Exit Poll: जा रही हेमंत की सरकार और आ रही भाजपा एनडीए की सरकार- बाबूलाल

Poll of Polls: एग्जिट पोल के अनुमान जारी, महाराष्ट्र और झारखंड में NDA की सरकार !

ABOUT THE AUTHOR

...view details