झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: गांव की तर्ज पर मॉडल बूथ, देखें यहां की सजावट - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

ग्रामीण परिवेश के तर्ज पर कोडरमा के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में मॉडल बूथ बनाया गया.

वोटरों के लिये सेल्फी पॉइंट भी.
ग्रामीण परिवेश की तर्ज पर कोडरमा में मॉडल बूथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 7:23 PM IST

कोडरमा:लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव के रूप में मनाने के लिए कोडरमा में मतदान केंद्रों को बहुत अच्छे प्रकार से सजाया और संवारा गया. कोडरमा विधानसभा में कुल 9 बूथों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया गया. जिसमें शहरी क्षेत्र में अवस्थित आर के प्लस टू हाई स्कूल के बूथ संख्या 165 और 166 में ग्रामीण परिवेश की झलक दिखाई गई है जो आने वाले मतदाताओं को काफी आकर्षित किया. साथ ही यहां स्कूली बच्चों के द्वारा मतदान को लेकर हस्तकला का प्रदर्शन भी किया गया.

कोडरमा के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में बने मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए पहुंचने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिये हेल्पडेस्क, विश्राम कक्ष तथा मेडिकल सुविधा सहित अन्य सुविधाओं की पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही जो भी फर्स्ट टाइम वोटर यहाँ वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं उनका तिलक कर हौसला अफजाई की गयी.

कोडरमा के मॉडल बूथ का जायजा लेते ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर सिंह (ETV Bharat)

आपको बता दें कि मतदाताओं की जागरूकता के तहत जिला प्रशासन ने कई कार्यक्रम चला रखे थे उसका अब कहीं न कहीं असर देखा गया है. मतदाता मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाते नजर आए.

गौरतलब है कि कोडरमा विधानसभा के 429 मतदान केंद्रों पर कोडरमा के 4 लाख 5 हजार 318 मतदाता 13 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक कर दिया. लेकिन कोडरमा में मुख्य मुकाबला राजद प्रत्याशी सुभाष यादव, भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव और निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के बीच है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली 23 तारीख को किसकी किसमत का सितारा चमकेगा और किस का नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details