झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: लुईस मरांडी और कुणाल षाड़ंगी झामुमो की खास रणनीति का हिस्सा, जानिए, कहां से मिलेगा टिकट - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए लुईस मरांडी और कुणाल षाड़गी झामुमो में शामिल हो गए. हालांकि अबतक इन्हें टिकट नहीं मिला है.

Jharkhand Assembly Elections 2024
हेमंत सोरेन के साथ लुईस मरांडी और कुणाल षाड़ंगी सहित अन्य नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 3:07 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने 35 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की है. लेकिन इस सूची में बड़े कद वाले उन नेताओं का नाम शामिल नहीं है, जो अभी हाल ही में दूसरे दल से पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसे में वे नेता असमंजस की स्थिति हैं. वहीं झामुमो का कहना है कि ये उनकी खास रणनीति का हिस्सा है. लेकिन सवाल अभी भी यही है कि इन बड़े नेताओं का आगे क्या होगा?

दरअसल, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष रहीं पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी हों या भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रहे कुणाल षाड़ंगी या फिर सरायकेला में 2019 में चम्पाई सोरेन को टक्कर देने वाले भाजपा के गणेश महली. इन सभी का नाम झामुमो उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है, ऐसे में सवाल उठने लगा है कि ये नेता जिस उम्मीद से झामुमो में शामिल हुए, उनकी उम्मीद पूरी होगी या नहीं?

मनोज पांडेय का बयान (ईटीवी भारत)

हालांकि उम्मीद अभी भी बाकी है, क्योंकि हॉट सीट माना जाने वाला जामा और सरायकेला से अभी भी झामुमो ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर, झामुमो की ओर से बताया जा रहा है कि पार्टी रणनीति के तहत महत्वपूर्ण सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है.

महत्वपूर्ण कई सीट पर उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करना, हमारी रणनीति-झामुमो

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कई उम्मीदवारों का नाम जारी नहीं करने को एक रणनीति का हिस्सा बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि आज रात तक सब कुछ साफ हो जाएगा. मनोज पांडेय ने कहा कि जामा, सरायकेला, जैसे महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों की सूची एक राजनीतिक रणनीति के तहत जारी नहीं की गयी है.

कुणाल षाड़ंगी उम्मीदवार बनने की शर्त पर पार्टी में शामिल नहीं हुए- झामुमो

बहरागोड़ा से वर्तमान झामुमो विधायक समीर मोहंती को दोबारा टिकट दिया गया है. इस सीट के लिए कुणाल षाड़ंगी दावेदार थे. इस मामले में मनोज पांडेय ने कहा कि कुणाल बड़े कद के नेता हैं और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

जामा से लुईस मरांडी की उम्मीदवारी की जल्द घोषणा की उम्मीद

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि जामा से लुईस मरांडी को टिकट दिया जा सकता है. पार्टी अंतिम समय में सरायकेला, जामा जैसे सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी क्योंकि उन क्षेत्र में भाजपा से आये नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने से उस क्षेत्र की पार्टी कैडर और समर्थकों की नाराजगी की कम की जाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जो 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. उसमे सरायकेला, रांची, बिसुनपुर, जामा, गोमिया, सिसई और चक्रधरपुर विधानसभा के उम्मीदवारों का नाम होल्ड पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी में गुटबाजी चरम पर, गणेश परिक्रमा करने वालों को दी जाती है तरजीह, झामुमो ज्वाइन करते ही बोलीं लुईस मरांडी

Jharkhand Election 2024: लुईस मरांडी झामुमो में शामिल, कुणाल षाड़ंगी और गणेश महली ने भी थामा तीर धनुष का दामन

Last Updated : Oct 23, 2024, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details