झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी, इसलिए बागियों को मनाया जा रहा- हिमंता

जामताड़ा में अपने नाराज पार्टी नेता व बागी उम्मीदवार को मनाने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है.

हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है
असम के मुख्यमंत्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

जामताड़ाः झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पार्टी में डैमेज कंट्रोल करने गुरुवार को जामताड़ा के कुंडहीत पहुंचे. उन्होंने पार्टी से नाराज व बागी उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा से नाराजगी दूर करने का अनुरोध किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है.

संथाल में भाजपा के टिकट पर सूची में नाम शामिल न होने और टिकट नहीं मिलने के कारण कई नेता बागी हो गये हैं और पार्टी के इस वे निर्णय से नाराज हैं. इन नाराज नेताओं को मनाने में पार्टी के लिए नेता डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं.

असम के मुख्यमंत्री का बयान (Etv Bharat)

नाला विधानसभा सीट से भाजपा के बागी उम्मीदवार नाराज चल रहे हैं और टिकट न मिलने के कारण पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं. पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा को मनाने के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा गुरुवार को कुंडहित पहुंचकर सत्यानंद झा से उनके बनकटी गांव आवास पर मिले और भरपूर मनाने का प्रयास किया.

झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी

इस मौके पर मीडिया से वार्ता करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है. इसलिए निर्दलीय के रूप में खड़े नाराज प्रत्याशी सत्यानंद झा को उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लेने और पार्टी के समर्थन में काम करने के लिए अनुरोध किया है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका विश्वास है कि उनका अनुरोध बागी नेता मान लेंगे और पार्टी के समर्थन में काम करेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सरकार बनने पर या फिर केंद्र सरकार में पार्टी में उनको उचित सम्मान दिया जाएगा.

संथाल झामुमो का गढ़ नहीं बल्कि झारखंडवासियों का गढ़ है

पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि संथाल परगना झामुमो का गढ़ नहीं है बल्कि झारखंडवासियों का गढ़ है.

झामुमो के उम्मीदवारों में कमियां हैं तो लोग क्यों देंगे वोट

नाला विधानसभा में बिजली की समस्या और बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि नाला विधानसभा के विधायक जेएमएम के हैं और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष हैं लेकिन उनका यह क्षेत्र बिजली की समस्या से बदहाल है. उन्होंने कहा कि यहां के कोयला से असम में 22 घंटा बिजली मिलती है. लेकिन यहां के लोगों को बिजली नहीं मिलती है जो अन्याय है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने झामुमो के कैंडिडेट की कमियां गिनाते हुए कहा कि लोग आखिर जेएमएम को क्यों वोट देंगे. केंद्र सरकार की जल नल योजना प्रधानमंत्री ने यहां भेजी लेकिन यहां के लोगों को घर में योजना से पानी तक नहीं मिला. इसके लिए उन्होंने मिथिलेश ठाकुर पर पैसा गबन करने का आरोप भी लगाया.

माता-पिता का पेंशन काटकर बहू को पैसा देकर करा रहे घर में झगड़ा

असम के मुख्यमंत्री ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि माता-पिता की वृद्धा पेंशन को काटकर मैया योजना में, घर में बहू को पैसा देने का सरकार काम कर रही है. घर-घर में झगड़ा लगाने का काम किया जा रहा है.

चुनाव के बाद इरफान अंसारी का होगा बुरा हाल

इरफान अंसारी द्वारा जामताड़ा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर की गयी कथित टिप्पणी को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस मामले को लेकर संज्ञान लिया है और नोटिस भी निर्गत हो चुका है. चुनाव के बाद इरफान अंसारी का आदिवासी महिला का अपमान करना महंगा पड़ेगा और उनका राजनीति भविष्य अच्छा नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand election 2024: बीजेपी की सरकार बनाते ही झारखंड से JSSC CGL परीक्षा होगी रद्द- हिमंता

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहले मीर को झारखंड से भगाओ बिस्वा अपने आप चला जाएगा- हिमंता बिस्वा सरमा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: चाईबासा में हिमंता बिस्वा सरमा ने बागी प्रत्याशियों को मनाया, सरना धर्म कोड पर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details