जामताड़ाः झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पार्टी में डैमेज कंट्रोल करने गुरुवार को जामताड़ा के कुंडहीत पहुंचे. उन्होंने पार्टी से नाराज व बागी उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा से नाराजगी दूर करने का अनुरोध किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है.
संथाल में भाजपा के टिकट पर सूची में नाम शामिल न होने और टिकट नहीं मिलने के कारण कई नेता बागी हो गये हैं और पार्टी के इस वे निर्णय से नाराज हैं. इन नाराज नेताओं को मनाने में पार्टी के लिए नेता डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं.
नाला विधानसभा सीट से भाजपा के बागी उम्मीदवार नाराज चल रहे हैं और टिकट न मिलने के कारण पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं. पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा को मनाने के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा गुरुवार को कुंडहित पहुंचकर सत्यानंद झा से उनके बनकटी गांव आवास पर मिले और भरपूर मनाने का प्रयास किया.
झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी
इस मौके पर मीडिया से वार्ता करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है. इसलिए निर्दलीय के रूप में खड़े नाराज प्रत्याशी सत्यानंद झा को उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लेने और पार्टी के समर्थन में काम करने के लिए अनुरोध किया है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका विश्वास है कि उनका अनुरोध बागी नेता मान लेंगे और पार्टी के समर्थन में काम करेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सरकार बनने पर या फिर केंद्र सरकार में पार्टी में उनको उचित सम्मान दिया जाएगा.
संथाल झामुमो का गढ़ नहीं बल्कि झारखंडवासियों का गढ़ है
पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि संथाल परगना झामुमो का गढ़ नहीं है बल्कि झारखंडवासियों का गढ़ है.
झामुमो के उम्मीदवारों में कमियां हैं तो लोग क्यों देंगे वोट