रांची: झारखंड के दूसरे और अंतिम चरण का सियासी समर दिलचस्प होने वाला है. 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सुदेश महतो, कल्पना सोरेन सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. पहले चरण से कुछ अलग दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव होगा शायद यही वजह है कि सभी राजनेता अपनी ताकत झोंक रखी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 38 सीटों के लिए कुल 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जाने वाला संथाल के सभी सीटों पर इस चरण में चुनाव होने हैं, जाहिर तौर पर यह वही इलाका है जो तय करेगा की झारखंड की कुर्सी पर वाकई में हकदार कौन है.
दूसरे चरण में इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर
- बरहेट-हेमंत सोरेन (जेएमएम)Vs गमलियल हेम्ब्रम(बीजेपी)
- नाला-रबीन्द्रनाथ महतो (जेएमएम)Vs माधव चंद्र महतो(बीजेपी)
- धनबार-बाबूलाल मरांडी (बीजेपी)Vs निजामुद्दीन अंसारी(जेएमएम)
- गांडेय-कल्पना सोरेन (जेएमएम)Vs मुनिया देवी (बीजेपी)
- चंदनक्यारी-उमाकांत रजक (जेएमएम)Vs अमर कुमार बाउरी (बीजेपी)
- सिल्ली-सुदेश महतो(आजसू)Vs देवेंद्र महतो (JLKM)Vs अमित महतो(जेएमएम)
- डुमरी-बेबी देवी(जेएमएम)Vs जयराम महतो(JLKM)
- जामताड़ा-सीता सोरेन(बीजेपी)Vs इरफान अंसारी(कांग्रेस)
दूसरा और अंतिम चरण का चुनाव तय करेगा झारखंड का राजनीतिक भविष्य
झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण का चुनाव झारखंड का राजनीतिक भविष्य तय करने जा रहा है. इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बरहेट की जनता से उम्मीद है कि एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद मिलेगा, वहीं उनकी पत्नी गांडेय विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा हेमंत मंत्रिमंडल के कई मंत्री सहित राज्य के विधानसभा अध्यक्ष के राजनीतिक भविष्य आगामी 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में ही तय करने वाली है.