झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: धनवार विधानसभा सीट पर बाबूलाल दोहराएंगे कहानी, या राजकुमार-निजामुद्दीन बनेंगे सिकंदर - Jharkhand Assembly Elections 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में धनवार विधानसभा पर मुकाबला हमेशा रोचक रहा है. इस बार भी यहां की फाइट दिलचस्प होने की उम्मीद है.

DHANWAR ASSEMBLY SEAT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 1:27 PM IST

गिरिडीह:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में धनवार विधानसभा सीट भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीट है. इस सीट के विधायक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं. यह क्षेत्र बाबूलाल का गृह क्षेत्र भी है. ऐसे में इस सीट को हर हाल में फतह करने का प्रयास भाजपा करेगी. वहीं क्षेत्र के पूर्व विधायक भाकपा माले नेता राजकुमार यादव और पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी भी पूरी ताकत झोंक देने के मूड में दिख रहे हैं.

अन्नपूर्णा की भी प्रतिष्ठा दांव पर

यह सीट कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां की सांसद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी है. ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इस बार हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को 117425 मत मिले थे. जबकि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भाकपा माले के विनोद सिंह को 73338 मत मिले थे. यहां अन्नपूर्णा 44087 वोट से आगे रही. ऐसे में इस वोट को बरकरार रखना भी चुनौती से कम नहीं.

धनवार सीट का इतिहास

2019 में धनवार विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
बाबूलाल मरांडी जेवीएम 52,352
लक्ष्मण प्रसाद सिंह बीजेपी 34,802
राजकुमार यादव भाकपा माले 32245
2014 में धनवार विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
राजकुमार यादव भाकपा माले 50,634
बाबूलाल मरांडी जेवीएम 39,922
लक्ष्मण प्रसाद सिंह बीजेपी 31,659
2009 में धनवार विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
निजामुद्दीन अंसारी जेवीएम 50,392
राजकुमार यादव भाकपा माले 45,419
रविन्द्र कुमार राय बीजेपी 27,290
2005 में धनवार विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
रविन्द्र कुमार राय बीजेपी 42357
राजकुमार यादव भाकपा माले 39,023
निजामुद्दीन अंसारी जेएमएम 38,754
2000 में धनवार विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम प्राप्त मत
रविन्द्र कुमार राय बीजेपी 34,145
राजकुमार यादव भाकपा माले 31,304
निजामुद्दीन अंसारी जेएमएम 27480



2019 में 17550 वोट से जीते थे बाबूलाल

2019 के चुनाव की बात करें तो उस वक्त बाबूलाल मरांडी जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष थे और जेवीएम की टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी को 52352 मत मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को 34802 मत मिले थे. वहीं 2014 में जीत दर्ज करने वाले भाकपा माले नेता राजकुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में राजकुमार को 32245 वोट मिले थे. इसी तरह चौथे स्थान पर निर्दलीय अनूप कुमार सोंथालिया रहे थे, जिन्हें 22624 वोट मिले थे. जबकि झामुमो की टिकट पर लड़े निजामुद्दीन अंसारी एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद दानिश से भी नीचे रहे थे. एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद दानिश 15416 वोट लाकर पांचवें स्थान तो जेएमएम के निजामुद्दीन को 14432 वोट मिले थे.

इंडिया गठबंधन हुआ तो किसके पाले में जाएगी सीट

इस बार भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन यहां से एक प्रत्याशी देने का विचार कर रही है. हालांकि अभी गठबंधन का स्वरूप तय नहीं हुआ है और न ही सीटों के बंटवारा को लेकर स्थिति स्पष्ट है. वैसे इस सीट पर भाकपा माले के अलावा जेएमएम भी दावा कर रही है. चूंकि इस सीट पर भाकपा माले के नेता पूर्व विधायक राजकुमार यादव हाल के हर एक चुनाव में मजबूत रहे हैं. वहीं पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी भी यहां मजबूत माने जा रहे हैं. दोनों नेताओं ने भी यह साफ कर दिया है कि वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. अब देखना होगा कि यहां बाबूलाल के सामने कौन चुनौती पेश करता है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: सारठ में रणधीर सिंह की होगी जीत, या चुन्ना लगाएंगे सेंध - Jharkhand Assembly Elections 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट! जानिए बीजेपी कैसे देगी हेमंत को चुनौती - Jharkhand Assembly Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details