झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दीपावली के बाद फूटेगा रैली बम, पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे पांच चुनावी सभाएं

पीएम मोदी और अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचेंगे. अमित शाह 3 नवंबर और पीएम मोदी 4 नवंबर को रैली को संबोधित करेंगे.

jharkhand-assembly-election-2024-election-campaign-of-pm-modi-and-amit-shah
पीएम मोदी और अमित शाह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

रांची:झारखंड में 13 नवंबर को 43 सीटों के लिए पहले फेज का चुनाव होना है. वर्तमान में इन 43 सीटों में से 17 सीटें झामुमो, 13 सीटें भाजपा, 09 सीटें कांग्रेस, 02 सीटें निर्दलीय, 01 सीट राजद और 01 सीट एनसीपी के पास है. गठबंधन के लिहाज से देखें तो पहले फेज की 43 सीटों में से सबसे ज्यादा 27 सीटों पर इंडिया ब्लॉक का कब्जा है. लिहाजा, दोनों गठबंधन ने दीपावली के बाद धुआंधार चुनाव प्रचार की तैयारी कर ली है. कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं एनडीए प्रत्याशियों के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा तय हो गया है.

पीएम मोदी और अमित शाह की चुनावी सभाएं फिक्स

असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के मुताबिक 4 नवंबर को पीएम मोदी दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले 3 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह तीन चुनाव सभाएं करेंगे. 3 नवंबर को अमित शाह घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में चुनावी सभाएं करेंगे. वहीं, 4 नवंबर को पीएम मोदी की चुनावी सभा चाईबासा और गढ़वा में होगी.

किसानों से सीएम हेमंत को मांगनी चाहिए माफी: हिमंता

असम के सीएम हिमंता बिस्वा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इसबार जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलेगा. झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को एमएसपी दे रही है. किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है. किसानों को समय पर यूरिया मिल रहा है. उन्होंने कहा कि किसान समृद्ध हुए हैं. हाल में बहुत सारे प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाए जाने से किसानों को सोयाबीन का उचित दाम मिलने लगा है. हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार धान भी नहीं खरीद रही है. किसानों को समय पर एमएसपी भी नहीं मिल रहा है. बिचौलिया धान खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराने का कोई हक नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन को किसानों से माफी मांगनी चाहिए.

हेमंत सरकार क्यों नहीं करती एनआरसी का एलान: हिमंता

असम के सीएम ने बांग्लादेशी घुसपैठ का हवाला देकर फिर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार तो झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करने की बात करती ही नहीं है. एनआरसी बनाने के लिए एलान करने से किसने रोका है. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का हवाला देकर भी सरकार को घेरा. सीएम हिमंता ने कहा कि सबसे पहले असम और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को सम्मान राशि देना शुरू किया था. झारखंड सरकार ने यह घोषणा पहले क्यों नहीं की. चुनाव के तीन माह पहले यह योजना क्यों लेकर आए. अब 2500 रुपये देने की बात कही गई है. लेकिन क्या किसी के खाते में 2500 रुपये पहुंचे. सीएम हिमंता ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार यहां की जनता को ठग रही है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Elections 2024: 4 नवंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, चाईबासा और गढ़वा में करेंगे चुनावी सभा

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: चाईबासा में हिमंता बिस्वा सरमा ने बागी प्रत्याशियों को मनाया, सरना धर्म कोड पर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details