रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चंपाई सोरेन ने आज सरायकेला से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यहां से महागठबंधन की तरफ से झामुमो के गणेश महली उम्मीदवार होंगे. ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने का अनुमान है.
सरायकेला सीट पर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भी चंपाई सोरेन और गणेश महली के बीच कड़ा मुकाबला होने का अनुमान है. गणेश ने चंपाई को 2019 और 2014 में कड़ी टक्कर दी थी. एक बार फिर 2024 के चुनाव में दोनों आमने सामने हैं. लेकिन इस बार खास बात ये है कि गणेश महली बीजेपी छोड़कर झामुमो की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं चंपाई सोरेन झामुमो छोड़कर बीजेपी की टिकट पर गणेश को टक्कर देंगे.
2019 के चुनाव परिणाम
साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी चंपाई सोरेन 111554 के साथ 49.43 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. जबकि बीजेपी उम्मीदवार गणेश महली ने 95887 वोट के साथ 42.94 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में चंपाई सोरेन सिर्फ 15667 वोट के साथ 6.94 प्रतिशत के अंतर से जीते. कहा जा सकता है कि गणेश महली ने चंपाई सोरेन को कड़ी टक्कर दी थी.
2014 में चंपाई गणेश के बीच कड़ी टक्कर
इससे पहले 2014 के चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में भी चंपाई सोरेन और गणेश महली के बीच टक्कर हुई थी. 2014 के चुनाव में चंपाई सोरेन को 94746 वोट के साथ 46.26 प्रतिशत मत मिले थे. जबकि गणेश महली को 93631 प्रतिशत वोट के साथ 45.72 प्रतिशत वोट मिले थे. इस चुनाव में चंपाई सिर्फ 1115 और 0.54 प्रतिशत मतों के अंतर से चुनाव जीत पाए थे.