रांचीःबीजेपी नेता सीता सोरेन ने जामताड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी आलाकमान को धन्यवाद दिया है. सीता सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन के सपनों का झारखंड बनाना है. जिस उद्देश्य के साथ अलग राज्य मिला है, वह सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. इस दौरान सीता सोरेन ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीता सोरेन ने दावा किया है कि सरना धर्म कोड भाजपा ही लागू करेगी.
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
रविवार को रांची में मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं को बरगलाने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन ना रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता युवाओं को मिला. सीता सोरेन ने कहा कि अब जब हेमंत सरकार का कार्यकाल खत्म हुआ तो मंईयां सम्मान योजना लाया गया है. इससे क्या फायदा होगा. अखिर पांच साल तक कहां गायब रहे हेमंत? उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब जनता तलाश रही है.
जो दायित्व मिला है उसे पूरा करूंगीः सीता
सीता सोरेन ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसे पूरा करने का वो काम करेंगी.जामताड़ा या कोई भी सीट उनके लिए नई नहीं है. पूरे झारखंड में उनके पति दुर्गा सोरेन ने काम किया है. उनके काम पर ही कमल के निशान पर जीत दर्ज करेंगी.
झारखंड में एनडीए की जीत का दावा