पलामू:झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के कुछ ही घंटे के बाद बिहार के गया में एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कार के ड्राइवर की मौत हो गई थी. जबकि अन्य लोग जख्मी हो गए थे. इन घायलों में ओबीसी एकता अधिकार मंच के नेता ब्रह्मदेव प्रसाद भी शामिल थे.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंंने इस हादसे का जिक्र किया. साथ ही ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद ही उन्होंने पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया है. उनके पैर, हाथ और गर्दन पर गंभीर रूप से चोट लगी है. वह फिलहाल व्हील चेयर पर हैं.
ब्रह्मदेव प्रसाद ने व्हीलचेयर से ही अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की है और व्हीलचेयर के सहारे ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत के संवाददाता ने ब्रह्मदेव प्रसाद से बातचीत की है. ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि व्हीलचेयर पर ही बैठकर चुनाव प्रचार कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताते हैं कि वह बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कई मुद्दों को लेकर आंदोलन करते रहे हैं, आज उन्हीं मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच चुनाव मैदान में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. स्वास्थ्य और नौकरी की भी यही हालात है.