झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: एक प्रत्याशी ऐसा भी, जो व्हीलचेयर से कर रहे चुनाव प्रचार!

पलामू जिला के बिश्रामपुर सीट से बह्मदेव प्रसाद प्रत्याशी हैं. ईटीवी भारत के साथ उन्होंने खास बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर रौशनी डाली है.

jharkhand-assembly-election-2024-brahmdev-prasad-from-bishrampur-seat
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 4:16 PM IST

पलामू:झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के कुछ ही घंटे के बाद बिहार के गया में एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कार के ड्राइवर की मौत हो गई थी. जबकि अन्य लोग जख्मी हो गए थे. इन घायलों में ओबीसी एकता अधिकार मंच के नेता ब्रह्मदेव प्रसाद भी शामिल थे.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंंने इस हादसे का जिक्र किया. साथ ही ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद ही उन्होंने पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया है. उनके पैर, हाथ और गर्दन पर गंभीर रूप से चोट लगी है. वह फिलहाल व्हील चेयर पर हैं.

बिश्रामपुर प्रत्याशी बह्मदेव प्रसाद से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता (ETV BHARAT)

ब्रह्मदेव प्रसाद ने व्हीलचेयर से ही अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की है और व्हीलचेयर के सहारे ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत के संवाददाता ने ब्रह्मदेव प्रसाद से बातचीत की है. ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि व्हीलचेयर पर ही बैठकर चुनाव प्रचार कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताते हैं कि वह बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कई मुद्दों को लेकर आंदोलन करते रहे हैं, आज उन्हीं मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच चुनाव मैदान में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. स्वास्थ्य और नौकरी की भी यही हालात है.

ब्रह्मदेव प्रसाद बताते हैं कि इलाके के युवा बड़ी संख्या में पलायन करते हैं. इस पलायन को रोकना एक बड़ी चुनौती है. विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं आने दिया गया है, जिस कारण लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं. बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र कृषि आधारित है और पूरी अर्थव्यवस्था इसी पर निर्भर है. कई सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास तो हुआ, लेकिन कार्य पूरा नहीं हो पाया. किसान के खेतों तक पानी पहुंचाना बेहद ही जरूरी है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में खेला बाकी है, बिश्रामपुर और छत्तरपुर में होगी नाम वापसी या संघर्ष ? दोनों दलों का एक समीकरण

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: बिश्रामपुर सीट पर इंडिया ब्लॉक में टूट! आरजेडी प्रत्याशी के नामांकन के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details