रांची:भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार शाम जैसे ही प्रत्याशियों की सूची जारी हुई बीजेपी प्रदेश कार्यालय से लेकर नेताओं के घर पर खुशी और गम का माहौल बना रहा. जिन्हें टिकट मिला उनके घर दीपावली जैसा नजारा था. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई.
बीजेपी दफ्तर के बाहर नारेबाजी भी की गई और समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सूची का स्वागत करते रहे. सबसे ज्यादा नजरें रांची सीट पर टिकी हुई थी. कई दिनों से रांची और हटिया सीट पर सीटिंग विधायक के टिकट कटने का कयास लगाए जा रहे थे, जिसपर आखिरकार विराम लग गया. रांची विधायक सीपी सिंह के घर रौनक लौट आई.
टिकट मिलने की खबर मिलते ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद संजय सेठ अपने आपको रोक नहीं पाए और सीपी सिंह के आवास पहुंचकर बधाई दी. इस मौके पर सीपी सिंह के समर्थकों की खुशी देखते ही बन रहा था. सीपी सिंह अब तक लगातार छह बार बीजेपी के टिकट पर रांची सीट से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बना चुके हैं. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है. अर्जुन मुंडा ने पार्टी के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि भाजपा इस बार रोटी, बेटी और माटी की रक्षा के लिए वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चुनाव मैदान में एक बार फिर उतरेंगे. पार्टी ने इन्हें इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
टिकट पाने की चाहत रखने वाले अधिकांश को मिली निराशा