ETV Bharat / state

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज का निधन, पीएम मोदी और सीएम ने जताया दुख - MANGAL MUNDA

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन हो गया. उनका रिम्स में इलाज चल रहा था.

Mangal Munda
रिम्स (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 12:25 PM IST

खूंटी : रिम्स में इलाजरत भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन हो गया. सोमवार को सड़क दुर्घटना में मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सिर में चोट लगने के बाद मंगलवार को रिम्स के डॉक्टर उपाध्याय की देखरेख में उनका इलाज रिम्स में चल रहा था, न्यूरो सर्जन डॉक्टर आनंद प्रकाश ने उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मंगल मुंडा वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

खूंटी सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि सुबह रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें फोन पर उनके निधन की सूचना दी. उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाने की व्यवस्था कर दी गयी है. वहीं रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि मंगल मुंडा की कल रात इलाज के दौरान मौत हो गई.

मंगल मुंडा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि भगवान बिरसा मुंडा जी के वंशज मंगल मुंडा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ. उनका जाना उनके परिवार के साथ ही झारखंड के जनजातीय समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे, ओम शांति.

सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है. बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के निधन पर परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स गए. मंगल मुंडा के पार्थिव शरीर को सीएम ने नमन किया. पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा गया.

Mangal Munda
मंगल मुंडा को नमन करते सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

गौरतलब है कि सोमवार को भगवान बिरसा के वंशज मंगल मुंडा चार से पांच बजे के बीच मैजिक टेंपो की छत पर सवार होकर अपने एक मित्र के साथ खूंटी से तमाड़ जा रहे थे. इसी दौरान सायको थाना क्षेत्र के रुताडीह मोड़ के पास मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाड़ी पलटने से छत पर बैठे मंगल मुंडा और उनका दोस्त सड़क पर गिर गए, जिससे मंगल को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके दोस्त को मामूली चोटें आईं.

घटना के बाद समाजसेवी बिनसय मुंडा कुछ लोगों के साथ खूंटी जा रहे थे, तो देखा कि सड़क और गाड़ी पलटी हुई है. इसके बाद उन्होंने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया और साइको पुलिस को सूचना दी. हादसे के दूसरे दिन पता चला कि सड़क दुर्घटना में घायल भगवान बिरसा के वंशज हैं. इसके बाद सीएम के निर्देश पर इलाज शुरू हुआ. मंगल मुंडा के मस्तिष्क के दोनों हिस्सों में खून का थक्का जम गया था.

यह भी पढ़ें:

बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा से मिलने रिम्स पहुंचे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन, बेहतर इलाज के दिए निर्देश

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सड़क हादसे में घायल, सीएम के निर्देश पर रिम्स में चल रहा इलाज

भगवान बिरसा मुंडा और सिदो कान्हू के नाम पर होगा अवार्ड, चुनाव से पहले सीएम हेमंत की बड़ी घोषणा

खूंटी : रिम्स में इलाजरत भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन हो गया. सोमवार को सड़क दुर्घटना में मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सिर में चोट लगने के बाद मंगलवार को रिम्स के डॉक्टर उपाध्याय की देखरेख में उनका इलाज रिम्स में चल रहा था, न्यूरो सर्जन डॉक्टर आनंद प्रकाश ने उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मंगल मुंडा वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

खूंटी सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि सुबह रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें फोन पर उनके निधन की सूचना दी. उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाने की व्यवस्था कर दी गयी है. वहीं रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि मंगल मुंडा की कल रात इलाज के दौरान मौत हो गई.

मंगल मुंडा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि भगवान बिरसा मुंडा जी के वंशज मंगल मुंडा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ. उनका जाना उनके परिवार के साथ ही झारखंड के जनजातीय समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे, ओम शांति.

सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है. बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के निधन पर परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स गए. मंगल मुंडा के पार्थिव शरीर को सीएम ने नमन किया. पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा गया.

Mangal Munda
मंगल मुंडा को नमन करते सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

गौरतलब है कि सोमवार को भगवान बिरसा के वंशज मंगल मुंडा चार से पांच बजे के बीच मैजिक टेंपो की छत पर सवार होकर अपने एक मित्र के साथ खूंटी से तमाड़ जा रहे थे. इसी दौरान सायको थाना क्षेत्र के रुताडीह मोड़ के पास मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाड़ी पलटने से छत पर बैठे मंगल मुंडा और उनका दोस्त सड़क पर गिर गए, जिससे मंगल को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके दोस्त को मामूली चोटें आईं.

घटना के बाद समाजसेवी बिनसय मुंडा कुछ लोगों के साथ खूंटी जा रहे थे, तो देखा कि सड़क और गाड़ी पलटी हुई है. इसके बाद उन्होंने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया और साइको पुलिस को सूचना दी. हादसे के दूसरे दिन पता चला कि सड़क दुर्घटना में घायल भगवान बिरसा के वंशज हैं. इसके बाद सीएम के निर्देश पर इलाज शुरू हुआ. मंगल मुंडा के मस्तिष्क के दोनों हिस्सों में खून का थक्का जम गया था.

यह भी पढ़ें:

बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा से मिलने रिम्स पहुंचे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन, बेहतर इलाज के दिए निर्देश

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सड़क हादसे में घायल, सीएम के निर्देश पर रिम्स में चल रहा इलाज

भगवान बिरसा मुंडा और सिदो कान्हू के नाम पर होगा अवार्ड, चुनाव से पहले सीएम हेमंत की बड़ी घोषणा

Last Updated : Nov 29, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.