पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में खींचतान बढ़ गई है. बिहार की प्रमुख सत्ताधारी पार्टी जदयू, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी भी झारखंड में चुनाव लड़ना चाहती है. ये सभी भाजपा के साथ तालमेल चाहते हैं, लेकिन अब तक बीजेपी ने गठबंधन को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. केंद्र सरकार की थोड़ी कमजोर स्थिति को देखते हुए झारखंड में एनडीए के घटक दल दबाव की राजनीति करना चाहते हैं, जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बिहार में बीजेपी के सहयोगी दलों के बीच हलचलः चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी. झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद बिहार में बीजेपी के सहयोगी दलों के बीच हलचल बढ़ने लगी है. जदयू, लोजपा रामविलास और हम के नेता उम्मीद लगाए हुए हैं कि झारखंड में भाजपा उनके लिए सीट छोड़ेगी, लेकिन अभी तक बीजेपी ने स्पष्ट नहीं किया है.
भाजपा नहीं खोल रही पत्तेः जदयू ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है. चिराग पासवान ने घोषणा की थी तालमेल नहीं होगा तो सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. वहीं, जीतन मांझी ने भी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी. फिलहाल तीनों दल में संशय बना हुआ है. तीनों दल के नेताओं को भाजपा के साथ तालमेल की उम्मीद है. फिलहाल, बीजेपी अपने पत्ते नहीं खोल रही है. लेकिन उनके नेता का कहना है कि सब कुछ तय हो गया है सिर्फ घोषणा होना बाकी है.
झारखंड में नहीं है जनाधारः राजनीति का जानकारों की मानें तो जदयू, लोजपा रामविलास और हम का झारखंड में बहुत ज्यादा जनाधार नहीं है. इसलिए अकेले लड़कर भी कुछ नहीं कर पाएंगे. बीजेपी जो देगी मानना पड़ेगा. राजनीतिक विश्लेषक भोलानाथ का कहना है जदयू को दो सीट देने की बात कही जा रही है. झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो अपने बेटे के लिए एक सीट और चाहते हैं. ऐसे में भाजपा, जदयू को एक और सीट छोड़ सकती है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी से भी बातचीत चल रही है.
"जिस पार्टी की जितनी जनाधार होगी, उसी के हिसाब से बीजेपी झारखंड में सीट देगी. भाजपा अपने हिसाब से ही सब कुछ तय करेगी और सहयोगी दलों को बीजेपी के फैसले को मनाना ही पड़ेगा."- भोलानाथ, राजनीतिक विश्लेषक
सहयोगी दल बढ़ा सकते हैं मुश्किलः जदयू के नेता लगातार कह रहे हैं कि अभी बातचीत फाइनल नहीं हुआ है. झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद खीरू महतो बिहार दौरे पर आए थे तो कहा था कि 11 सीटों पर झारखंड में चुनाव लड़ना चाहते हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री श्रवण कुमार सीटों के तालमेल वाले सवाल को टालते हुए कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. चिराग पासवान की पार्टी के प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह का कहना है कि वो लोग चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं.
"हम लोग 11 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, अब देखना है कितने सीटों पर तालमेल होता है. अभी बातचीत चल ही रही है. एनडीए वहां मिलकर चुनाव लड़ेगी और लुटेरी झारखंड सरकार को इस बार हटायेगी."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री