देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने कुल 81 सीटों में 56 सीट पर अपना कब्जा किया है, जिससे राज्य भर में जेएमएम, कांग्रेस, राजद समेत गठबंधन दलों में खुशी की लहर है. वहीं, विजयी उम्मीदवारों के परिजनों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. पिछले 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से लगातार अपनी किस्मत आजमा रहे सारठ से नवनिर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह की पत्नी ने कहा कि अपनी पति की जीत के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि वर्षों की मेहनत अब रंग लाई है.
नवनिर्वाचित विधायक उदय शंकर वर्ष 2005 से ही लगातार जनता के बीच पहुंचकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 20 वर्षों के बाद आज उन्हें यह सौभाग्य मिला कि वह विधानसभा के फिर से सदस्य बने और जनता ने उन्हें अपना प्यार दिया. उदय शंकर सिंह की पुत्रवधू श्वेता सिंह बताती हैं कि उनके ससुर जी हमेशा ही अपने परिवार के लोगों से ज्यादा जनता के प्रति स्नेह रखा. उनका मानना है कि एक नेता का परिवार उनकी जनता होती है. इसलिए आज सारठ विधानसभा की जनता ने उन्हें फिर से विधायक बनाने का काम किया है.