झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कोडरमा के मतदाताओं में खासा उत्साह, जानिए इस बार किस मुद्दे पर कर रहे वोट - FIRST PHASE VOTING IN KODERMA

कोडरमा में कई मतदाताओं ने वोट डाला. मतदाताओं का कहना है कि हमने बदलाव के लिए वोट दिया है.

jharkhand-assembly-election-first-phase-voting-in-koderma
मतदान के लिए कतार में खड़े वोटर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 9:46 AM IST

कोडरमा:जिले में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. लोकतंत्र में अपनी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे हैं. मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी है. कोडरमा के इंदरवा बूथ संख्या 83 और 84 पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है. इधर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मतदाताओं की उचित व्यवस्था भी की गई है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी जोश देखा जा रहा है.

कोडरमा के बूथ संख्या 83 में खड़ी महिला मतदाताओं ने बताया कि वह सुबह-सुबह मतदान कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने पहुंची है. उनका कहना है कि वह पहले मतदान करेंगी और उसके बाद ही दूसरा कोई काम करेंगी. वहीं, कुछ महिला मतदाताओं ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में वे अपनी भागीदारी निभाने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंची है.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इधर, कुछ वोटर फर्स्ट टाइम मतदान करने पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वह वोटिंग के प्रति काफी उत्साहित हैं और वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे. बता दें कि कोडरमा में 429 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और कोडरमा के 4 लाख 5 हजार 318 मतदाता 13 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक करेंगे.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Elections 2024: कोडरमा में लालू यादव ने सुभाष यादव के लिए किया प्रचार, बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: रांची-लातेहार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू, वेबकास्टिंग से सभी बूथों पर रखी जा रही है नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details