पाकुड़:झारखंड राज्य के चर्चित व्यवसायी शंभूनंदन कुमार पाकुड़ विधानसभा सीट से अपना भाग्य अजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे. इस बात की जानकारी शंभूनंदन कुमार ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी. व्यवसायी शंभूनंदन कुमार ने बताया कि हम भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाये हैं और हमारी यह लड़ाई आगे भी चलती रहेगी.
शंभूनंदन कुमार ने बताया कि इंडिया गठबंधन की सरकार में शामिल अधिकांश नेताओं ने सिर्फ भ्रष्टाचार, अपराध को बढ़ावा दिया है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. व्यवसायी शंभूनंदन ने कहा हमारे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री बने और जनता की गढ़ी कमाई को लूटने और लुटवाने का काम किया है, जिस कारण से आज वे जेल की हवा खा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं के मस्त रहने के कारण मजदूर, किसान, गरीब, दलित पस्त हो गए हैं. यहां की जनता ने यदि मेरा साथ दिया तो इस विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पाकुड़ और बरहरवा का नक्शा बदल देंगे. व्यवसायी ने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र के विधायक ग्रामीण विकास मंत्री हो और उस विधानसभा के लोगों को पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए परेशानी उठानी पड़े, इससे शर्म की बात कुछ भी नहीं हो सकती है.
पूछे गए सवाल पर व्यवसायी शंभूनंदन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और समझौता के तहत यह सीट आजसू के खाते में चली गई है. इसलिए हम निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं और जनता के बीच पहुंचकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. हमें लोगों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है.