झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कोडरमा भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने डाला वोट, बोलीं- जीत की लगेगी हैट्रिक - NEERA YADAV CASTE VOTE

कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि यहां की जनता तीसरी बार भी उन पर भरोसा करेगी.

jharkhand-assembly-election-2024-neera-yadav-cast-her-vote-in-koderma
भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने डाला वोट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 10:28 AM IST

कोडरमा:झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. मतदाता अपनी भागीदारी निभाने के लिए काफी उत्साहित दिख रहें हैं. कोडरमा में भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव भी अपने परिवार के साथ इंदरवा के झरीटांड़ बूथ संख्या 239 पर पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने नीरा यादव से खास बातचीत की है.

ईटीवी भारत से बातचीत में नीरा यादव ने कहा कि उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं, वे घरों से बाहर निकले और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि कोडरमा की जनता ने दो बार उनपर भरोसा जताया है. उन्होंने अपने कार्यकाल में कोडरमा का चौमुखी विकास किया है. इसलिए उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी कोडरमा के लोगों का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा. वह जीत की हैट्रिक लगाने में सफल होंगी. नीरा यादव ने कहा कि झारखंड से ठग इंडिया गठबंधन की सरकार जाने वाली हैं और इस बार झारखंड में बीजेपी की सरकार बननी तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details