खूंटी: भारतीय आदिवासी मोर्चा पार्टी के उम्मदीवार मसीह चरण मुंडा बुधवार को हाथों में हथकड़ी के साथ नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. मसीह 2009 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार थे. उस वक्त भी मसीह ने जेल में रहते हुए नामांकन दाखिल किया था और जेल से ही चुनाव लड़े थे. एक बार फिर मसीह 2024 का विधानसभा चुनाव जेल में रहते हुए लड़ेंगे.
खूंटी विधानसभा के लिए अब तक दो नामांकन
खूंटी विधानसभा सीट के लिए भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा के अलावा अब तक कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. जिसमें एक अबुआ झारखंड पार्टी के उम्मदीवार सोमा मुंडा और भारतीय आदिवासी मोर्चा पार्टी के उम्मीदवार मसीह चरण मुंडा ने नामांकन दाखिल किया है. बताते चलें कि जमीन पर जबरन कब्जा कराने और रंगदारी मांगने के आरोप में मसीह चरण मुंडा जेल में बंद हैं.
अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर किया नामांकन
बुधवार को मसीह चरण मुंडा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाफ पैंट और टीशर्ट और हाथों में हथकड़ी पहने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और नामांकन फॉर्म खरीद कर कार्यालय परिसर में ही फॉर्म भरा. इसके बाद अपना नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस के जवान भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद मसीह दोबारा जेल चले गए.
जनता अपने मुद्दों पर करेगी वोटः मसीह