झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand election 2024: हाथों में हथकड़ी लगाए मसीह ने किया नामांकन, खूंटी विधानसभा सीट से आजमाएंगे किस्मत - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Nomination in Khunti.खूंटी विधानसभा सीट के लिए अब तक दो नामांकन हुए हैं. एक कैदी ने बुधवार को नामांकन किया है.

Nomination In Khunti
नामांकन करने के बाद अनुमंडल कार्यालय खूंटी से बाहर निकलते मसीह चरण मुंडा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 6:49 PM IST

खूंटी: भारतीय आदिवासी मोर्चा पार्टी के उम्मदीवार मसीह चरण मुंडा बुधवार को हाथों में हथकड़ी के साथ नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. मसीह 2009 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार थे. उस वक्त भी मसीह ने जेल में रहते हुए नामांकन दाखिल किया था और जेल से ही चुनाव लड़े थे. एक बार फिर मसीह 2024 का विधानसभा चुनाव जेल में रहते हुए लड़ेंगे.

खूंटी विधानसभा के लिए अब तक दो नामांकन

खूंटी विधानसभा सीट के लिए भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा के अलावा अब तक कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. जिसमें एक अबुआ झारखंड पार्टी के उम्मदीवार सोमा मुंडा और भारतीय आदिवासी मोर्चा पार्टी के उम्मीदवार मसीह चरण मुंडा ने नामांकन दाखिल किया है. बताते चलें कि जमीन पर जबरन कब्जा कराने और रंगदारी मांगने के आरोप में मसीह चरण मुंडा जेल में बंद हैं.

नामांकन फॉर्म भरते भारतीय आदिवासी मोर्चा पार्टी के उम्मदीवार मसीह चरण मुंडा. (फोटो-ईटीवी भारत)

अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर किया नामांकन

बुधवार को मसीह चरण मुंडा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाफ पैंट और टीशर्ट और हाथों में हथकड़ी पहने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और नामांकन फॉर्म खरीद कर कार्यालय परिसर में ही फॉर्म भरा. इसके बाद अपना नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस के जवान भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद मसीह दोबारा जेल चले गए.

जनता अपने मुद्दों पर करेगी वोटः मसीह

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वैसे तो जनता अपने मुद्दों पर ही वोट करेगी, लेकिन उनका मुख्य मुद्दा जल, जंगल और जमीन की रक्षा है. उन्होंने कहा कि जनता अपने मुद्दे खुद तय करती है और उसी के अनुसार वोट देती है.

बयान देते भारतीय आदिवासी मोर्चा पार्टी के उम्मदीवार मसीह चरण मुंडा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

2009 के चुनाव में नीलकंठ को दी थी कड़ी टक्कर

गौरतलब है कि मसीह चरण मुंडा 2009 के विधानसभा चुनाव में झामुमो की टिकट पर उम्मीदवार थे.जिसमें उनकी सीधी टक्कर भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा से हुई थी. 2009 के चुनाव में नीलकंठ सिंह मुंडा को 32067 वोट मिले थे, जबकि झामुमो के मसीह चरण पूर्ति 31631 को वोट मिले थे. इसके बाद मसीह ने 2019 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन में रस्साकस्सी, खूंटी और तोरपा पर बीजेपी से कौन करेगा मुकाबला?

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: तोरपा विधानसभा सीट पर गुड़िया की होगी जीत या कोचे करेंगे वापसी

विधायक नीलकंठ के दावे पर कांग्रेस और झामुमो नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, कहा-पुल-पुलिया बनाने से नहीं होता विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details