जामताड़ा: संथाल परगना में इंडिया एलायंस के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कल्पना सोरेन ने कमान संभाल ली है. वह लगातार संथाल में अपनी पार्टी और इंडिया एलायंस के उम्मीदवार के लिए चुनावी सभाएं कर वोट मांग रही हैं. इसी कड़ी में जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के पक्ष में वोट मांगने के लिए रानीडीह गांव में चुनावी सभा की गई. सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने लोगों से इरफान अंसारी को वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.
कल्पना सोरेन ने लगाए नारे
चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनाने और हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारे लगाए. उन्होंने नारा दिया कि एक ही नारा, हेमंत सोरेन दोबारा. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से झारखंड के हित के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने और हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करने की अपील की.
भाजपा पर साधा निशाना
सभा के दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी, तब उसने पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण को 27% से घटाकर 14% कर दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि यहां के आदिवासी, पिछड़े अल्पसंख्यक शक्तिशाली और आर्थिक रूप से समृद्ध बनें. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यहां के दलितों और पिछड़े आदिवासियों को ताकत देने का काम किया है.