झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जेपी पटेल का बड़ा बयान, जयराम महतो को वोट कटवा और सुदेश महतो को बताया बड़ा नेता - JP PATEL ON JAIRAM MAHATO

कांग्रेस से मांडू प्रत्याशी जेपी पटेल ने जयराम महतो को वोट कटवा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को बड़ा नेता बताया है.

jharkhand-assembly-election-2024-jp-patel-statement-on-jairam-mahato
कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 3:18 PM IST

धनबाद:टुंडी प्रत्याशी प्रत्याशी मथुरा महतो के नामांकन में धनबाद पहुंचे कांग्रेस के मांडू प्रत्याशी जेपी पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जयराम महतो को वोट कटवा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को अपने समाज का बड़ा नेता बताया है. साथ ही कहा कि बीजेपी के पास अपना प्रत्याशी नहीं है. बाहरी नेताओं के साथ वह चुनाव लड़ रही है.

जेपी पटेल ने कहा कि जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 47 सीटें महागठबंधन को दी थी. हेमंत सोरेन ने जिस तरह से जनकल्याणकारी योजनाएं लाई हैं, निश्चित रूप से उसका फायदा इस चुनाव में मिलेगा. थोड़ी बहुत चीजें बच गई हैं. 1932 खतियान, स्थानीय नीति, विस्थापन आयोग, पिछड़ों को आरक्षण यह सभी चीजें विधानसभा में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन ने पास करवाया. इस बार फिर से जनता हेमंत के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहती है. कुछ चीजें लोगों को दिग्भ्रमित करने वाली है.

मीडिया से बात करते जेपी पटेल (ETV BHARAT)

जेपी पटेल ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सुदेश महतो की जगह किसी और को प्रत्याशी बनाई होती तो वह जीत जाते, क्योंकि सुदेश महतो गांव की सरकार बनाने चले गए थे. सुदेश महतो से कोई बड़ा चेहरा उस समाज में अभी तक नजर नहीं आया है. वोट काटने के लिए भले ही लोग अलग-अलग चीज कर लें.

राजधनवार सीट पर अभी भी जिच बनी हुई है, जिस पर उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी की लिस्ट में 66 लोगों में से तीस से ज्यादा ऐसे चेहरे हैं, जो दूसरे दल से लाए गए हैं. पहले वे अपना भर लें, क्योंकि जेएमएम, कांग्रेस और राजद में टिकट के लिए वैसे ही मारामारी है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस या जेएमएम! झामुमो की परंपरागत सीट मांडू से किस पार्टी का होगा उम्मीदवार, बातचीत में जेपी पटेल छोड़ गए हिंट

ये भी पढ़ें:धनबाद के टुंडी प्रखंड के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान, जानिए क्या है कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details