देवघर:सोमवार को देवघर की धरती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले संथाल परगना की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन उससे पहले ही उनके आगमन पर नेताओं ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया है.
योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सोमवार को भगवान भोलेनाथ के आंगन में एक वाक्य गूंजेगा, जो आतंकी शब्दों से बना है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इन दिनों भाजपा के नेताओं के द्वारा एक शब्द का प्रयोग किया जा रहा है, जो डराने वाला शब्द है.
मीडिया से बात करते झामुमो महासचिव (ETV BHARAT) उन्होंने बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस शब्द से सांप्रदायिक सुधार का माहौल नहीं बनता है. हमारे देश की विशेषता है अनेकता में एकता. प्रत्येक दस किलोमीटर पर हमारी भाषा और संस्कृति बदल जाती है. हमारे देश पर तीन सौ वर्ष तक मुगलों का राज रहा और करीब 200 वर्ष तक ब्रिटिश का राज रहा, लेकिन कभी भी हमारे हिंदू धर्म को खतरा नहीं हुआ. लेकिन वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है, उसके बाद से सबसे ज्यादा हिंदुओं के खतरा की बात सामने आ रही है.
उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्ष 2016 के नवंबर महीने में नोट बंदी के माध्यम से महिलाओं के जमा पैसे को निकाल लिया गया. देश के लाखों परिवार की महिलाएं अपने जमा किए हुए पैसे को नहीं बचा पायी. लेकिन जब हमारी सरकार महिलाओं के खाते में पैसे डाल रही है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है. इनके इस सोच से यह पता चलता है कि भाजपा वालों को महिलाओं के सम्मान से कोई मतलब नहीं.
वहीं, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बातों का कोई भरोसा नहीं है जिस तरह से यह इंडिया गठबंधन के नेताओं पर बयानबाजी कर रहे हैं, इससे साफ पता चल रहा है कि उनका स्तर गिरता जा रहा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग सनातनी और झारखंड के मूल आदिवासी है, वे सभी लोग अब भाजपा की नीयत को पहचान चुके हैं. इसलिए इस बार जनता वोट के माध्यम से भाजपा को जवाब देगी और झारखंड से उखाड़ फेंकेगी.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: झारखंड की योजनाओं पर सिर्फ राज्य के लोगों का अधिकार न कि घुसपैठियों का- सीएम योगी
ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाया तो यमराज अगले चौराहे पर इंतजार करेगा, माफियाओं को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा गया- सीएम योगी