धनबाद:राष्ट्रीय जनता दल और फिर उसके बाद हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा ताकि चुनावी मैदान में दो-दो हाथ कर सकें, लेकिन कांग्रेस से भी टिकट नहीं मिल सका. जिसके बाद बाघमारा सीट से रोहित यादव निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. रोहित यादव का मानना है कि पार्टियां सिर्फ सिंबल देती है. चुनावी वैतरणी पार लगाना जनता का काम है. ढुल्लू महतो के आतंक से बाघमारा की जनता को निजात दिलाना ही उनका मकसद है.
कभी ढुल्लू महतो मजदूर का करते थे काम: रोहित यादव
ईटीवी भारत से बातचीत में रोहित यादव ने कहा कि देश के किसी कोने में इतनी बेरोजगारी नहीं है, जितनी बाघमारा में है. यहां पीने का पानी एक बहुत बड़ी समस्या है, जिससे हम लोगों को निजात दिलाएंगे. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. रोहित यादव ने कहा कि चोर मचाए शोर वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. अकूत संपति उन्होंने बनाकर रखा है. ढुल्लू महतो 1993-94 में मेरे यहां मजदूर का काम करते थे. इसके लिए उन्हें 1200 रुपए वेतन के रूप मिलता था. आज वह दस हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं तो वह कोई राजा साहब के औलाद थे क्या. बाघमारा की जनता भी सब देख रही है. उन्होंने कहा कि अकूत संपत्ति के मालिक हम है. वह भी कोई भिखारी नहीं है.
ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो जो बाघमारा से बीजेपी प्रत्याशी हैं. उनके बारे में रोहत यादव ने कहा कि उन्हें इस बार दस बीस हजार से अधिक वोट नहीं आने वाला है. कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो की जमानत तक जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों बड़ी पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार झारखंड आ रहे हैं. लेकिन हमारे स्टार प्रचारक युवा, माताएं और बहने हैं. बाघमारा में कोई स्टार प्रचारक नहीं चलने वाला है. ढुल्लू महतो तीन बार यहां से विधायक रहे हैं. आजतक सिर्फ कोलियरियों में कब्जा, कांटा पर कब्जा करने का काम किया. उनके द्वारा आउटसोर्सिंग में गोलीबारी और बमबाजी कराई जाती है.