झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने डाला वोट, बोले- पहले मतदान फिर जलपान - FIRST PHASE VOTING IN HAZARIBAG

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने वोट डाला. इस दौरान सांसद ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की.

jharkhand-assembly-election-2024-hazaribag MP Manish Jaiswal casted his vote
सांसद मनीष जायसवाल ने डाला वोट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 6:29 PM IST

हजारीबाग:जिले में विधानसभा के चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी पोलिंग बूथ पर पुलिस बल की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इस बार महिला मतदाताओं में खास जागरूकता देखी जा रही है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगनी शुरू हो गई. जहां हर वर्ग के लोग अपने वोट का प्रयोग करने पहुंचे हैं. युवा मतदाताओं में भी इस बार भारी उत्साह देखने को मिला है, जो अपने बेहतर भविष्य के लिए मतदान कर रहे हैं.

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने बूथ संख्या 209 में मतदान किया. मत देने के बाद उन्होंने आम लोगों से अपील की कि इस बार हजारीबाग शत प्रतिशत मतदान करें. यह लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए. वैसे मतदाता जो हजारीबाग में मौजूद है, वे मतदान केंद्र में अवश्य पहुंचे ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखी जा सके. उन्होंने कहा कि मतदान एक ऐसी शक्ति संविधान के द्वारा मिली है, जिससे राज्य निर्माण में हर एक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित होती है. इस कारण पहले मतदान फिर जलपान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details