गिरिडीह:वैसे तो स्वच्छता अभियान की बात हर कोई करता है, लेकिन स्वच्छता बरकरार रखने पर ध्यान शायद ही किसी का जाता है. विधानसभा चुनाव के प्रचार के दरमियान भी ऐसी ही लापरवाही सामने आई है. यहां नामांकन से पहले सर्कस मैदान में सभा की गई. सभा के दौरान आए कार्यकर्त्ताओं को भोजन करवाया गया और फिर पूरे मैदान को गंदा छोड़ दिया गया. इसका विरोध भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा समेत अन्य लोगों ने किया. इस विरोध के बाद मैदान की सफाई शुरू की गई.
दरअसल, गुरुवार को जागरूक जनता पार्टी की प्रत्याशी अनिशा सिन्हा ने गिरिडीह विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया. नामांकन से पहले शहर के सर्कस मैदान में सभा की गई. सभा में काफी संख्या में लोगों का जुटान हुआ. सभा के उपरांत इसी मैदान में सैकड़ों लोगों को भोजन करवाया गया. भोजन करने के बाद पत्तल को मैदान में ही छोड़ दिया गया. जगह-जगह बचा हुआ चावल के साथ साथ कई सामान पसरा हुआ मिला, जिससे मैदान के चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही थी. शुक्रवार की दोपहर में इसकी जानकारी भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा को मिली. राजेश की सूचना पर ईटीवी की टीम भी मौके पर पहुंची. पार्टी के पदाधिकारी से संपर्क किया गया, जिसके बाद शाम में यहां सफाई की गई.