रांची:झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 23 फरवरी से शुरू हो गया है. पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा पेपर लीक का मामला गरमाया रहा. पेपर लीक मामले में विपक्ष की ओर से सीबीआई जांच की मांग पर पलटवार करते हुए सत्ता पक्ष के विधायक-मंत्री ने एसआईटी जांच की सराहना की.
'पहले से चल रही सीबीआई जांच अब तक नहीं हुई पूरी'
माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने विपक्ष की मांग पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जेपीएससी मेधा घोटाला मामले में पहले से ही सीबीआई जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. विधानसभा में नियुक्ति के मामले की जांच एक विशेष न्यायाधिकरण कर रहा है, लेकिन लंबे समय से कोई नतीजा नहीं निकला है. ऐसे में जिस तरह से जेएसएससी पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी ने कम समय में तेजी से जांच की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसा लग रहा है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नाटक और नौटंकी कर सदन का समय बर्बाद करते हैं. अगर मुख्यमंत्री सीजीएल पेपर लीक की एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो आगे का फैसला लेंगे. फिलहाल, इस मामले में जांच चल रही है. उसे आगे बढ़ने की जरूरत है.