धनबाद: कतरास मोड़ स्थित झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय में हुई गोलीबारी को लेकर विधायक ने पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवरों पर हमला करने का आरोप लगाया है. रागिनी सिंह ने कहा कि उनके कार्यालय पर गोलीबारी करने वाले युवक उनकी हत्या की नीयत से आये थे. जब वह कार्यालय में नहीं मिलीं तो उन्होंने स्टाफ रूम में गोलीबारी की और भाग गये.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. रागिनी सिंह ने दावा किया है कि सीसीटीवी में दिख रहे युवक शशि सिंह और नवीन सिंह हैं. विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि उनके कार्यालय पर हमला करने वालों में से एक शशि सिंह है, जो पिछले 14 वर्षों से कानून की नजर में फरार है. दूसरा युवक नवीन सिंह है. रागिनी सिंह ने पूरे मामले को लेकर झरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद लोग मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, क्योंकि वे राजनीति में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके. इसी कारण पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. उनके तीन साले खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्हें प्रशासन और सरकार का समर्थन मिल रहा है. आज जिस तरह की घटना हुई, उससे उनकी मंशा साफ है. वे लोग जानलेवा हथियार लेकर मुझ पर हमला करने आए थे. शशि सिंह, हर्ष सिंह और एकलव्य सिंह सभी लोग हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले दो लोग देखने आते हैं. पहले देखने के लिए एक गाड़ी में दो लोगों को भेजा गया. बाकी सामान जांच के लिए प्रशासन को सौंप दिया गया. जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे स्टाफ रूम में घुस गए और फायरिंग कर दी. दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया गया. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पांच गोलियां चलीं. यह घटना उस वक्त हुई जब सफाईकर्मी सफाई करके जा चुके थे. उस वक्त ऑफिस में कोई नहीं था.
रागिनी सिंह, पूर्णिमा सिंह और शशि सिंह एक ही परिवार से रखते हैं ताल्लुक