झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हत्या की नीयत से आए थे दो शूटर, विधायक रागिनी सिंह ने शशि सिंह और पूर्णिमा सिंह के देवरों पर लगाया आरोप - FIRING AT MLA RAGINI OFFICE

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवरों पर उनके कार्यालय पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.

firing at MLA RAGINI OFFICE
विधायक रागिनी सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 7:48 PM IST

धनबाद: कतरास मोड़ स्थित झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय में हुई गोलीबारी को लेकर विधायक ने पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवरों पर हमला करने का आरोप लगाया है. रागिनी सिंह ने कहा कि उनके कार्यालय पर गोलीबारी करने वाले युवक उनकी हत्या की नीयत से आये थे. जब वह कार्यालय में नहीं मिलीं तो उन्होंने स्टाफ रूम में गोलीबारी की और भाग गये.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. रागिनी सिंह ने दावा किया है कि सीसीटीवी में दिख रहे युवक शशि सिंह और नवीन सिंह हैं. विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि उनके कार्यालय पर हमला करने वालों में से एक शशि सिंह है, जो पिछले 14 वर्षों से कानून की नजर में फरार है. दूसरा युवक नवीन सिंह है. रागिनी सिंह ने पूरे मामले को लेकर झरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

जानकारी देतीं विधायक रागिनी सिंह (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद लोग मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, क्योंकि वे राजनीति में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके. इसी कारण पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. उनके तीन साले खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्हें प्रशासन और सरकार का समर्थन मिल रहा है. आज जिस तरह की घटना हुई, उससे उनकी मंशा साफ है. वे लोग जानलेवा हथियार लेकर मुझ पर हमला करने आए थे. शशि सिंह, हर्ष सिंह और एकलव्य सिंह सभी लोग हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

घटना का सीसीटीवी फुटेज (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले दो लोग देखने आते हैं. पहले देखने के लिए एक गाड़ी में दो लोगों को भेजा गया. बाकी सामान जांच के लिए प्रशासन को सौंप दिया गया. जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे स्टाफ रूम में घुस गए और फायरिंग कर दी. दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया गया. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पांच गोलियां चलीं. यह घटना उस वक्त हुई जब सफाईकर्मी सफाई करके जा चुके थे. उस वक्त ऑफिस में कोई नहीं था.

रागिनी सिंह, पूर्णिमा सिंह और शशि सिंह एक ही परिवार से रखते हैं ताल्लुक

धनबाद में सूर्यदेव सिंह और उनके खानदान का वर्चस्व रहा है. उनके छोटे भाई का नाम रामधीर सिंह है. झरिया विधायक रागिनी सिंह स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह की बहू हैं. वहीं शशि सिंह रामधीर सिंह का बेटा है. वहीं पूर्णिमा नीरज सिंह सूर्यदेव सिंह के एक और भाई राजनारायण सिंह की बहू हैं.

शशि सिंह पिछले 14 वर्षों से फरार है. वह कोल किंग सुरेश सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. रामधीर सिंह फिलहाल जेल में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह और रामधीर सिंह का परिवार एक था. लेकिन हालिया विधानसभा चुनाव में रामधीर सिंह के पूरे परिवार ने पूर्णिमा नीरज सिंह का समर्थन किया और साथ-साथ चले. रामधीर सिंह की पत्नी इंदु देवी और स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती सिंह सगी बहनें हैं.

यह भी पढ़ें:

झरिया विधायक कार्यालय के बाहर फायरिंग, रागिनी सिंह ने लगाया विरोधियों पर आरोप

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, बीसीसीएल के कुजामा कोल डंप को चालू कराने की रखी मांग

लोकसभा के चुनावी समर में धनबाद सिंह मेंशन में दो फाड़, बहू रागिनी सिंह भाजपा के लिए तो बेटा मनीष सिंह कांग्रेस के लिए मांग रहे वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details